दानी बिगहा मैदान में कृषि यंत्रीकरण सह उपादान मेला का आयोजन

दानी बिगहा मैदान में कृषि यंत्रीकरण सह उपादान मेला का आयोजनकिसान खुश, तो प्रदेश खुशहाल किसान कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का उठाएं लाभ : डीएओ(फोटो नंबर-13,14)कैप्शन- उपादान मेला का उद्घाटन करते जिप अध्यक्ष रंजू देवी, जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह व अन्य, मेला में उपस्थित किसान(पेज तीन का लीड) औरंगाबाद (नगर)कृषि विभाग द्वारा शहर के दानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 6:52 PM

दानी बिगहा मैदान में कृषि यंत्रीकरण सह उपादान मेला का आयोजनकिसान खुश, तो प्रदेश खुशहाल किसान कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का उठाएं लाभ : डीएओ(फोटो नंबर-13,14)कैप्शन- उपादान मेला का उद्घाटन करते जिप अध्यक्ष रंजू देवी, जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह व अन्य, मेला में उपस्थित किसान(पेज तीन का लीड) औरंगाबाद (नगर)कृषि विभाग द्वारा शहर के दानी बिगहा स्थित पार्क मैदान में बुधवार को दो दिवसीय कृषि यंत्रीकरण सह उपादान मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिला पर्षद अध्यक्ष रंजू देवी, उपाध्यक्ष विमला देवी, 20 सूत्री उपाध्यक्ष सह जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. इस दौरान संबोधित करते हुए जिला पर्षद अध्यक्ष ने कहा कि बिहार सरकार किसानों के विकास के लिए कृत संकल्पित है. किसानों को सब्सिडी के आधार पर कृषि यंत्र मिले, इसके लिए मेला का आयोजन किया है. जब तक किसान खुश नहीं होंगे तब तक प्रदेश खुशहाल नहीं होगा. जदयू जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार किसानों के लिए कई तरह की योजना चला रखी है. इसका लाभ किसान लें. कृषि विभाग व सिंचाई विभाग को आपसी सामंजस्य बैठा कर काम करना होगा. तभी किसानों को लाभ होगा. किसान समय पर खेतों में फसल लगा देते हैं, लेकिन सिंचाई विभाग द्वारा नहरों में पानी नहीं छोड़ा जाता है. इसके कारण किसानों को परेशानी होती है. जिला कृषि पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ओझा ने कहा कि हार्वेस्टर, ट्रैक्टर, पावर टीलर, जीरो टिलेज सहित अन्य कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है. मेले में कृषि यंत्रों की खरीदारी करने के लिए पूरे जिले से किसान पहुंचे. इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष अजिताभ कुमार उर्फ रिंकू सिंह, जिला प्रवक्ता तेजेंद्र कुमार सिंह, आलोक सिंह, पूर्व कृषि वैज्ञानिक राजेश्वर उपाध्याय, जिला उद्यान पदाधिकारी अजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version