समस्या अवगत करायें, समाधान का करेंगे प्रयास : विधायक

समस्या अवगत करायें, समाधान का करेंगे प्रयास : विधायक (फोटो नंबर-21)कैप्शन- कुटुम्बा विधायक राजेश कुमार को सम्मानित करते युवा कांगे्रस के सदस्य औरंगाबाद (सदर) युवा कांग्रेस के सदस्यों ने बुधवार को कुटुंबा विधायक राजेश राम से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया. इससे पहले युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 6:52 PM

समस्या अवगत करायें, समाधान का करेंगे प्रयास : विधायक (फोटो नंबर-21)कैप्शन- कुटुम्बा विधायक राजेश कुमार को सम्मानित करते युवा कांगे्रस के सदस्य औरंगाबाद (सदर) युवा कांग्रेस के सदस्यों ने बुधवार को कुटुंबा विधायक राजेश राम से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया. इससे पहले युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान के नेतृत्व में सदस्यों ने बुके देकर विधायक को सम्मानित किया. मीडिया प्रभारी ने कहा कि विधायक राजेश राम के नेतृत्व में कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र का हर समस्याओं का दूर किया जायेगा, जिस तरह से सोनिया व राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी मजबूत हुई है. इस दौरान विधायक राजेश राम ने कहा कि कहीं भी किसी को समस्या है उससे अवगत करायें, हम उसे पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे. चाहे गरीब लोगों की समस्या हो चाहे अन्य लोगों की हम सबके साथ हैं. विधायक ने कहा कि जिस तरह से कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने मेरे ऊपर जिम्मेवारी सौंपी है उसे ईमानदारी पूर्वक निभायेंगे. क्षेत्र का विकास करना मेरी प्राथमिकता है. किसानों की समस्या हो या छात्र-छात्राओं की सब को दूर करने का प्रयास करूंगा. विधायक ने कहा कि सल्लू जैसे और कार्यकर्ताओं की जरूरत है. इस मौके पर मुन्ना कुमार, अनवर जाफरी, दीपक कुमार, प्रकाश कुमार, दीपू कुमार, प्रिंस कुमार, बिटू कुमार, अनुज कुमार, राजा कुमार, राजूरंजन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version