रास्ता विवाद का मामला पहुंचा एसपी के पास
रास्ता विवाद का मामला पहुंचा एसपी के पास औरंगाबाद.शहर के वार्ड नंबर सात में रास्ता को लेकर हुए हंगामा का मामला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा है. कर्मा भगवान निवासी राजकुमार सिंह उर्फ काले सिंह ने निजी जमीन में रास्ता बनाने की शिकायत एसपी से की है. आवेदन देते हुए उन्होंने कहा है कि 26 […]
रास्ता विवाद का मामला पहुंचा एसपी के पास औरंगाबाद.शहर के वार्ड नंबर सात में रास्ता को लेकर हुए हंगामा का मामला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा है. कर्मा भगवान निवासी राजकुमार सिंह उर्फ काले सिंह ने निजी जमीन में रास्ता बनाने की शिकायत एसपी से की है. आवेदन देते हुए उन्होंने कहा है कि 26 जुलाई 1986 को जमीन क्रय किया था. संस्कार कोलोनी के कुछ लोग जमीन पर जबरन रास्ता बनाया गया है. 20 दिसंबर को जबरदस्ती रास्ता के निर्माण हेतु भरायी की जा रही थी. उस समय नगर थानाध्यक्ष रविप्रकाश सिंह व सीओ भी मौजूद थे. बावजूद गैर कानूनी तरीके से किये जा रहे निर्माण को वे रोक नहीं सके. ऐसा प्रतीत होता है कि पदाधिकारी भी मिले हुए हैं. काले सिंह ने एसपी को आवेदन देने के बाद बताया कि मामले की शिकायत गुरुवार को जनता दरबार में करेंगे, क्योंकि जमीन उनकी है और जबरन रास्ता नहीं बनाने दिया जायेगा.