संगठन की एकजुटता पर दिया बल

संगठन की एकजुटता पर दिया बल फोटो-10,परिचय-बैठक करते जदयू नेता एवं कार्यकर्तादाउदनगर (अनुमंडल). जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ की एक बैठक स्थानीय लक्ष्मी भवन में प्रखंड अध्यक्ष संजय प्रसाद उर्फ चुन्नू की अध्यक्षता में हुई, जिसमें संगठन की मजबूती पर बल दिया गया. इस बैठक में नगर कमेटी के अलावे अतिपिछड़ा, महादलित प्रकोष्ठ के लोग भी शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 7:40 PM

संगठन की एकजुटता पर दिया बल फोटो-10,परिचय-बैठक करते जदयू नेता एवं कार्यकर्तादाउदनगर (अनुमंडल). जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ की एक बैठक स्थानीय लक्ष्मी भवन में प्रखंड अध्यक्ष संजय प्रसाद उर्फ चुन्नू की अध्यक्षता में हुई, जिसमें संगठन की मजबूती पर बल दिया गया. इस बैठक में नगर कमेटी के अलावे अतिपिछड़ा, महादलित प्रकोष्ठ के लोग भी शामिल हुए. कहा गया कि पूरी एकजुटता के साथ संगठन को मजबूत बनाना है. महागंठबंधन सरकार की उपलब्धियों को आम जनता के पास ले जाना है. इस मौके पर पवन कुमार, किशोर विश्वकर्मा, धनराज रविदास ने पार्टी की सदस्यता गहण की . बैठक में दीपक कुमार, पप्पू गुप्ता, प्रकाश कुमार, नीरज केसरी, धनराज कुमार प्रमुख रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version