शक्षिकिा ने दिया त्याग पत्र
शिक्षिका ने दिया त्याग पत्र अंबा (औरंगाबाद). प्रखंड के मिडिल स्कूल पोला गोरडीहा की शिक्षिका ममता कुमारी ने बुधवार को त्याग पत्र संबंधित आवेदन बीइओ के नाम दिया है. आवेदन में उन्होंने 22 दिसंबर से पद त्याग करने का उल्लेख किया है. हेडमास्टर अनिल कुमार सिंह ने आवश्यक कार्रवाई हेतु आवेदन को अग्रसारित किया है. […]
शिक्षिका ने दिया त्याग पत्र अंबा (औरंगाबाद). प्रखंड के मिडिल स्कूल पोला गोरडीहा की शिक्षिका ममता कुमारी ने बुधवार को त्याग पत्र संबंधित आवेदन बीइओ के नाम दिया है. आवेदन में उन्होंने 22 दिसंबर से पद त्याग करने का उल्लेख किया है. हेडमास्टर अनिल कुमार सिंह ने आवश्यक कार्रवाई हेतु आवेदन को अग्रसारित किया है. हालांकि आवेदन में त्याग पत्र संबंधित किसी तरह कारणों का जिक्र नही है. बीआरपी अवधेश कुमार ने आवेदन बीडीओ को देने की बात कही. उस समय बीडीओ जिला मुख्यालय में बैठक में थे. ऐसी स्थिति में शिक्षिका ने अपना आवेदन बीआरपी को दिया. प्रश्न मंच प्रतियोगिता कल अंबा (औरंगाबाद). चिल्हकी हाइस्कूल अंबा के खेल मैदान में शुक्रवार को बच्चों के बीच प्रश्न मंच प्रतियोगिता होगी. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक राजेश राम करेंगे. इसकी जानकारी जी नेट कंप्यूटर शिक्षण संस्था के डायरेक्टर राजेश कुमार गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में सफल प्रतिभागी प्रश्न मंच मे शामिल होंगे. कार्यक्रम में प्रमुख सुदेश्वर कुमार व उप प्रमुख नवीन कुमार सिंह उर्फ मंटु सिंह मुख्य अतिथि होंगे.