छात्र-छात्राओं को मिले छात्रवृत्ति के रुपये
छात्र-छात्राओं को मिले छात्रवृत्ति के रुपये फोटो नंबर-3, परिचय- छात्राओं को राशि देते प्रधानाध्यापक अशोक प्रसाद व अन्य ओबरा(औरंगाबाद).प्रखंड के कारा उच्च विद्यालय कारा शिविर लगा कर छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के रुपये वितरण किया गया. प्रधानाध्यापक अशोक प्रसाद, प्रधान लिपिक अवधेश कुमार शर्मा व शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं के बीच रुपये बांटे. इस दौरान वक्ताओं ने […]
छात्र-छात्राओं को मिले छात्रवृत्ति के रुपये फोटो नंबर-3, परिचय- छात्राओं को राशि देते प्रधानाध्यापक अशोक प्रसाद व अन्य ओबरा(औरंगाबाद).प्रखंड के कारा उच्च विद्यालय कारा शिविर लगा कर छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के रुपये वितरण किया गया. प्रधानाध्यापक अशोक प्रसाद, प्रधान लिपिक अवधेश कुमार शर्मा व शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं के बीच रुपये बांटे. इस दौरान वक्ताओं ने छात्र- छात्राओं को रुपये से पढ़ाई से संबंधित कलम, कापी, किताब सहित अन्य सामग्री खरीद कर नियमित विद्यालय आने की अपील की. प्रधानाध्यापक ने बताया की नौवीं व 10वीं के 499 छात्र-छात्राओं को 900 रुपये के दर से वितरण किया गया. इस मौके पर शिक्षक जाहिद हुसैन, अभिनव कुमार, जयंत दूबे, सोहैल अहमद, दयानंद व अन्य मौजूद थे.