अपराधियों व नक्सलियों को सप्लाइ होता था हथियार
अपराधियों व नक्सलियों को सप्लाइ होता था हथियार सोननदी में मिनी गन फैक्टरी से भारी मात्रा में मिला हथियार बनाने के उपकरणएक माह से उद्भेदन के प्रयास में थी बारुण पुलिस औरगाबाद कार्यालय.बारुण थाना क्षेत्र के सोन नदी के दियारा में पकड़े गये मिनी गन फैक्टरी से भारी मात्रा में हथियार व हथियार बनाने के […]
अपराधियों व नक्सलियों को सप्लाइ होता था हथियार सोननदी में मिनी गन फैक्टरी से भारी मात्रा में मिला हथियार बनाने के उपकरणएक माह से उद्भेदन के प्रयास में थी बारुण पुलिस औरगाबाद कार्यालय.बारुण थाना क्षेत्र के सोन नदी के दियारा में पकड़े गये मिनी गन फैक्टरी से भारी मात्रा में हथियार व हथियार बनाने के उपकरण के साथ-साथ जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. एसपी बाबू राम ने नगर थाने में प्रेसवार्ता में बताया कि एक माह पहले सोननदी के दियारा में मिनी गन फैक्टरी चलने की सूचना मिली थी. इसका उद्भेदन करने के लिए बारुण थानाध्यक्ष को जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. बारुण थाने की पुलिस ने सफलतापूर्वक मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया, जहां से अवैध शस्त्र, अर्धनिर्मित शस्त्र, जिंदा कारतूस, भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने का उपकरण बरामद हुआ है. पुलिस ने इस मिनी गन फैक्टरी में हथियार बनानेवाले संजय विश्वकर्मा, निवासी रामपुर, जिला गढ़वा झारखंड, भरत पासवान निवासी केशवपुर, थाना बारुण व भोला साव निवासी बिरई, थाना दाउदनगर को गिरफ्तार किया. इन तीनों ने पुलिस के समक्ष अवैध रूप से हथियार बना कर बेचने की बात स्वीकार की है. एसपी ने कहा कि यहां से अपराधियों व नक्सलियों दोनों को हथियार की सप्लाइ होती थी. एसपी के अनुसार यहां अक्सर नक्सलियों की चहलकदमी देखी जाती थी. एसपी ने बताया कि यहां हथियार बनाने के साथ-साथ अवैध हथियारों की मरम्मत भी किया जाता था.