सफल छात्र-छात्राएं किये गये पुरस्कृत फोटो नंबर-13,14,15, परिचय- सांता क्लॉज के वेश में थिरकते बच्चे, छात्राओं को सम्मानित करते विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार सिंह ,साथ में विद्यालय के प्रकाश जय कुमार सिंह ,अपने-अपने चित्र दिखाते बच्चे औरंगाबाद (ग्रामीण)शहर के हॉली क्राॅस एकेडमी के प्रांगण में चित्रांकन प्रतियोगिता में बेहतर करनेवाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. बुधवार को आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर गुरुवार को पुरस्कृत किया गया. पेंटिंग में गणेशा का चित्र बनानेवाले सातवीं के आरची को प्रथम, रिमझिम को द्वितीय व निधि को तृतीय पुरस्कार दिया गया. मोर का चित्र बनाने का पांचवीं के सौरभ को प्रथम, राजनंदनी को द्वितीय व रिया सिंह को तृतीय, डोरा प्रतियोगिता में छठी के अमिषा को प्रथम, त्रिभुवन को द्वितीय व श्वेता को तृतीय पुरस्कार दिया गया. जबकि बटर फ्लाई प्रतियोगिता में प्रिया को प्रथम, आर्यन राज को द्वितीय व उमंग राज को तृतीय पुरस्कार से विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार सिंह व प्रशासक जय कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया. विजेता बने बच्चों ने आगे की पढ़ाई और मेहनत व लगन से करने के प्रति गुरुजनों को आश्वस्त किया. विद्यालय के प्राचार्य व प्रशासक ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मेहनत से ही बच्चे अपने परिवार और समाज को गौरवान्वित कर सकते हैं. सांता क्लॉज बने बच्चों ने बांटी टॉफीविद्यालय के जूनियर ब्रांच में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. सर्वप्रथम विद्यालय के शिक्षकों ने ईशा मसीह के चित्र पर माल्यार्पण किया और फिर कैंडल जला कर कार्यक्रम का अगाज किया. विद्यालय के अधिकतर बच्चे सांता क्लॉज के वेश में दिख रहे थे. सांता क्लॉज बने बच्चों ने क्रिसमस के धुन पर डांस के साथ मनोरंजन किया और फिर अन्य बच्चों के समीप जाकर टॉफी बांटी. विद्यालय के कई शिक्षक व शिक्षिकाएं भी सांता क्लॉज के वेश में दिख रहे थे. इस मौके पर शिक्षक आशुतोष कुमार द्विवेदी, संजय शर्मा, मंजित कुमार, राम प्रवेश मिश्रा राकेश कुमार व स्वाती कुमारी आदि उपस्थित थे.
Advertisement
सफल छात्र-छात्राएं किये गये पुरस्कृत
सफल छात्र-छात्राएं किये गये पुरस्कृत फोटो नंबर-13,14,15, परिचय- सांता क्लॉज के वेश में थिरकते बच्चे, छात्राओं को सम्मानित करते विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार सिंह ,साथ में विद्यालय के प्रकाश जय कुमार सिंह ,अपने-अपने चित्र दिखाते बच्चे औरंगाबाद (ग्रामीण)शहर के हॉली क्राॅस एकेडमी के प्रांगण में चित्रांकन प्रतियोगिता में बेहतर करनेवाले बच्चों को पुरस्कृत किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement