जुलूसे मोहम्मदी ने दिया अमन का सन्देश

जुलूसे मोहम्मदी ने दिया अमन का सन्देश दाउदनगर प्रतिनिधि के अनुसार, हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर लोगों ने जुलूस निकाल कर शांति व भाईचारा का पैगाम दिया. दाउदनगर के पिराही बाग स्थित मदरसा इस्लामिया से जुलूस निकला गया. जुलूस में मदरसा इस्लामिया के प्राचार्य मोहम्मद फरीदुद्दीन, कारी मुस्ताक अहमद, मौलाना वायजुल हक, मौलाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 7:09 PM

जुलूसे मोहम्मदी ने दिया अमन का सन्देश दाउदनगर प्रतिनिधि के अनुसार, हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर लोगों ने जुलूस निकाल कर शांति व भाईचारा का पैगाम दिया. दाउदनगर के पिराही बाग स्थित मदरसा इस्लामिया से जुलूस निकला गया. जुलूस में मदरसा इस्लामिया के प्राचार्य मोहम्मद फरीदुद्दीन, कारी मुस्ताक अहमद, मौलाना वायजुल हक, मौलाना अब्दुल क्यूम, मास्टर सबरेज कमर, नजीबुल रहमान, हाफीज खुर्शीद आलम, मुन्ना अजीज, मुन्ना नौसाद, मो गुड्डू, तारीक अनवर व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version