कव्वाली में रात भर झूमते रहे श्रोता

कव्वाली में रात भर झूमते रहे श्रोता (फोटो नंबर-32,33)कैप्शन- कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक आनंद शंकर, कव्वाली प्रस्तुत करती कलाकार औरंगाबाद (नगर) आखिरी बुध चहारशंबा कमेटी द्वारा शहर के नवाडिह इदगाह के समीप कव्वाली का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन औरंगाबाद कांग्रेस विधायक आनंद शंकर ने किया. इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 7:25 PM

कव्वाली में रात भर झूमते रहे श्रोता (फोटो नंबर-32,33)कैप्शन- कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक आनंद शंकर, कव्वाली प्रस्तुत करती कलाकार औरंगाबाद (नगर) आखिरी बुध चहारशंबा कमेटी द्वारा शहर के नवाडिह इदगाह के समीप कव्वाली का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन औरंगाबाद कांग्रेस विधायक आनंद शंकर ने किया. इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने विधायक को शॉल व बुके देकर सम्मानित भी किया. विधायक ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से आपसी भाइचारे का संबंध स्थापित होता है. कव्वाली सिर्फ मनोरंजन ही नहीं है बल्कि इससे लोगों के आपसी प्रेम बनता है. उन्होंने कहा कि लोगों ने जिस तरह से मेरे ऊपर जिम्मेवारी सौंपी है उसे हम ईमानदारी पूर्वक निभायेंगे. इस मौके पर मुहल्ले के लोगों ने कुछ समस्या भी विधायक के समक्ष रखी. विधायक ने उसे दूर करने का आश्वासन दिया. कव्वाली में रात भर लोगों ने आनंद लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सैयद मेराजउद्दीन व देखरेख अफताब राणा ने की. इस मौके पर मोहम्मद शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान, मुन्ना मिस्त्री, हाफीज, मोहम्मद कलीम, नूर हसन, खुर्शीद आलम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version