गरीबों के बीच कंबल वितरण
गरीबों के बीच कंबल वितरण फोटो नंबर- 30,परिचय- कंबल वितरण करते समाजसेवी डॉ प्रकाश चन्द्रादाउदनगर, (अनुमंडल). पुराना शहर स्थित गुलाम सेठ चौक पर भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के सचिव डाॅ प्रकाश चंद्रा ने 150 गरीबों के बीच कंबल वितरण किया. कंबल वितरण करते हुए समाजसेवी डाॅ प्रकाश चंद्रा ने कहा कि समाज के […]
गरीबों के बीच कंबल वितरण फोटो नंबर- 30,परिचय- कंबल वितरण करते समाजसेवी डॉ प्रकाश चन्द्रादाउदनगर, (अनुमंडल). पुराना शहर स्थित गुलाम सेठ चौक पर भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के सचिव डाॅ प्रकाश चंद्रा ने 150 गरीबों के बीच कंबल वितरण किया. कंबल वितरण करते हुए समाजसेवी डाॅ प्रकाश चंद्रा ने कहा कि समाज के जो भी व्यक्ति सक्षम हैं उन्हें गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. हमें जो कुछ भी मिला है इसी समाज से मिला है. इस मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी, पूर्व मुखिया राधेश्याम सिंह, अजीत सिंह, चिंटु मिश्रा, मुकेश मिश्रा, राजेंद्र कुमार प्रमुख रूप से मौजूद थे.प्रतियोगिता से बच्चों का बढ़ता ज्ञान दाउदनगर (अनुमंडल). पुरानी शहर स्थित ज्ञान ज्योति शिक्षण केंद्र में गुरुवार को कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वर्ग एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर प्रार्चाय सह निर्देशक डाॅ चंचल कुमार ने कहा कि जीवन में कला का महत्वपूर्ण भूमिका है. पढ़ाई के साथ प्रतियोगता से बच्चों का ज्ञान बढ़ता है. ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभायें निखरती है. छात्रा मुस्कान कुमारी, आस्था श्रीवास्त, रोक्सार प्रवीण, प्रियांका कुमारी, जुल्फेकार आलम, रविशंकर कुमार व रोहित कुमार का बेहतर प्रदर्शन रहा.