profilePicture

शौचालय के लिए जमा हो रहे आवेदन

शौचालय के लिए जमा हो रहे आवेदन गरीबों के घरों में शौचालय नहीं रहने से हो रही परेशानी दाउदनगर,(औरंगाबाद). नगर पंचायत दाउदनगर के हर घर में शौचालय नहीं रहने से गरीबों को काफी परेशानी हो रही है. शहर की आबादी अचानक तेजी से बढ़ने के कारण अगल-बगल के खाली जगहों में घर बन गये हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 8:29 PM

शौचालय के लिए जमा हो रहे आवेदन गरीबों के घरों में शौचालय नहीं रहने से हो रही परेशानी दाउदनगर,(औरंगाबाद). नगर पंचायत दाउदनगर के हर घर में शौचालय नहीं रहने से गरीबों को काफी परेशानी हो रही है. शहर की आबादी अचानक तेजी से बढ़ने के कारण अगल-बगल के खाली जगहों में घर बन गये हैं. सोन नदी के दियारा से कुछ ऊपर तक की भूमि पर मकान का बना लिया गया है. इससे जिसके घरों में शौचालय नहीं है उसे परेशानी हो रही है. वार्ड 11 के रामचंद्र प्रसाद तथा राजेश कुमार ने बताया कि हमलोगों के घरों में शुरू से ही शौचालय नहीं है. इसके कारण हमलोगों काफी परेशानी हो रही है. शौचालय बनाने के लिए नगर पंचायत को आवेदन दिया है. वार्ड पार्षद संजय प्रसाद व बसंत कुमार ने बताया कि सामाजिक व आर्थिक जनगणना में जिनके पास शौचालय नहीं होने का वर्णन दर्ज है उन्हें इसका लाभ मिलेगा. इसके लिये आवेदन लिये जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार अगले साल के प्रथम सप्ताह में ही चयनित लाभुकों के खाते में शौचालय के पैसे भेज दिये जायेंगे. इसके बाद शौचालय बनाने का काम शुरू होगा.

Next Article

Exit mobile version