चार दिन से छात्र लापता
चार दिन से छात्र लापता रफीगंज, (औरंगाबाद). थाना क्षेत्र के ममरेज निमा गांव के महेंद्र ठाकुर का 14 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार चार दिनों से लापता है. इस संबंध में मां मंजू देवी के द्वारा रफीगंज थाने में सनहा दर्ज कराया गया है. दर्ज सनहा में उल्लेख है कि 21 दिसंबर की सुबह 10 बजे […]
चार दिन से छात्र लापता रफीगंज, (औरंगाबाद). थाना क्षेत्र के ममरेज निमा गांव के महेंद्र ठाकुर का 14 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार चार दिनों से लापता है. इस संबंध में मां मंजू देवी के द्वारा रफीगंज थाने में सनहा दर्ज कराया गया है. दर्ज सनहा में उल्लेख है कि 21 दिसंबर की सुबह 10 बजे खाना खाकर घर से निकला था. इसके बाद से शाम तक जब घर नहीं लौटा तो परिजन रिश्तेदारों एवं आस- पड़ोस में खोजबीन करने लगे. शुक्रवार तक नहीं मिला तब सनहा दर्ज कराने रफीगंज थाने में पहुंचे. मां मंजू देवी ने बताया कि वाजित निमा के स्कूल में सातवीं वर्ग का छात्र है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष रामस्वरूप राम ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है.