इलाज नहीं होने से बच्चा की मौत
इलाज नहीं होने से बच्चा की मौत बेटे के इलाज के लिए भटकते रहे मां-बापफोटो नंबर-103,परिचय-मृत बेटे के शरीर को गोद में लिये बिलखते मां-बाप व लगी भीड़औरंगाबाद (ग्रामीण)सदर अस्पताल की चिकित्सकीय व्यवस्था अब कुव्यवस्था में बदल चुकी है. ये हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि वहां पहुंचनेवाले मरीजों का कहना है. जिस वक्त सांसद […]
इलाज नहीं होने से बच्चा की मौत बेटे के इलाज के लिए भटकते रहे मां-बापफोटो नंबर-103,परिचय-मृत बेटे के शरीर को गोद में लिये बिलखते मां-बाप व लगी भीड़औरंगाबाद (ग्रामीण)सदर अस्पताल की चिकित्सकीय व्यवस्था अब कुव्यवस्था में बदल चुकी है. ये हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि वहां पहुंचनेवाले मरीजों का कहना है. जिस वक्त सांसद सुशील कुमार सिंह अस्पताल में पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मरीजों के बीच फल वितरण के उपरांत अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे उस वक्त एक मां और बाप अपने छह वर्षीय मासूम बेटे के मृत शरीर को गोद में लिये बिलख रहे थे. जम्होर थाना क्षेत्र के पतेया गांव निवासी रोशन कुमार अपनी पत्नी के साथ बीमार बेटे का इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचे. लेकिन, उसके इलाज में लापरवाही हो गयी. मीडिया कर्मियों से बिलखते हुई मां ने कहा कि वह दस बजे के करीब सदर अस्पताल पहुंची थी. लगभग दो घंटे तक बेटे को लेकर इलाज के लिये इधर-उधर भटकती रही. लेकिन, किसी ने भी उसकी मदद नहीं की. जब एक डॉक्टर मिले तो उन्होंने नब्ज पकड़ कर कह दिया कि अब तुम्हारा बेटा इस दुनिया में नहीं है. क्या यही व्यवस्था है अस्पताल का. इतना कह कर वह बिलख पड़ी. आसपास खड़े लोग उसे सांत्वना देने पहुंच गये. लेकिन, बेटा का वियोग उस पर भारी पड़ रहा था. इधर, इस संबंध में सिविल सर्जन डाॅ आरपी सिंह ने बताया कि ऐसा है तो मामले की जांच की जायेगी. जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी. सवाल यह उठता है कि कौन सी जांच और कौन सी कार्रवाई.