पालतू पशुओं का चारागाह बना राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य वद्यिालय
पालतू पशुओं का चारागाह बना राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारूण,(औरंगाबाद). बारूण प्रखंड क्षेत्र के छक्कन बिगहा में राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्थित है. इस विद्यालय में लगभग 400 छात्र-छात्राएं पढ़ते है. विद्यालय में विद्यार्थियों के लिये लगभग सारी सुविधाएं उपलब्ध है. विद्यालय में कमी है तो सिर्फ बाउंड्री की,जिसके वजह से काफी परेशानी होती है. […]
पालतू पशुओं का चारागाह बना राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारूण,(औरंगाबाद). बारूण प्रखंड क्षेत्र के छक्कन बिगहा में राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्थित है. इस विद्यालय में लगभग 400 छात्र-छात्राएं पढ़ते है. विद्यालय में विद्यार्थियों के लिये लगभग सारी सुविधाएं उपलब्ध है. विद्यालय में कमी है तो सिर्फ बाउंड्री की,जिसके वजह से काफी परेशानी होती है. चहारदीवारी न होने की वजह से विद्यालय प्रबंधन को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. हमेशा विद्यालय परिसर में पालतू जानवर घूमते रहते है जिसके वजह से पढ़ाई बाधित होती है. जब दोपहर का विद्यालय में भोजन बनता है तो पालतू जानवर आ जाते है.विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो आलमगीर बताया कि बाउंड्री न होने की वजह से विद्यालय में पूर्व में चोरी की घटना भी घट चुकी है. इससे संबंध अधिकारी को सूचित की गयी है.