राजग कार्यालय का हुआ उदघाटन

राजग कार्यालय का हुआ उदघाटन रफीगंज (औरंगाबाद). महराजगंज मुहल्ला में राष्ट्रीय जनत्रांत्रिक गठबंधन के कार्यालय का उदघाटन पोगर ग्राम निवासी चिंतामनी देवी ने फीता काट कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता लोजपा प्रखंड अध्यक्ष महेश के द्वारा की गयी. चिंतामनी ने कहा कि पार्टी का कार्यालय मेन जगह पर होना चाहिए ,जहां सभी लोग आसानी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 10:37 PM

राजग कार्यालय का हुआ उदघाटन रफीगंज (औरंगाबाद). महराजगंज मुहल्ला में राष्ट्रीय जनत्रांत्रिक गठबंधन के कार्यालय का उदघाटन पोगर ग्राम निवासी चिंतामनी देवी ने फीता काट कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता लोजपा प्रखंड अध्यक्ष महेश के द्वारा की गयी. चिंतामनी ने कहा कि पार्टी का कार्यालय मेन जगह पर होना चाहिए ,जहां सभी लोग आसानी से पहुंच सके और इनकी समस्या को सुना जा सके. यह स्थल प्रखंड मुख्यालय के बगल में है. जनहित का ख्याल रखते हुए पार्टी का कार्यालय का स्थान अच्छा है. इस अवसर पर दीनानाथ विश्वकर्मा, कार्यालय प्रभारी विनोद सिंह, उप प्रमुख अशोक कुमार सिंह, धनंजय सिंह, रामजन्म सिंह, राजेंद्र पासवान उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version