19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में मरीजों की समस्या पर भड़के सांसद

औरंगाबाद (नगर) : देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह शुक्रवार को कार्यकर्ताओं के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और अपने हाथों से अस्पताल में भरती मरीजों के बीच फल का वितरण किया. इस दौरान मरीजों की समस्या पर सांसद ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को […]

औरंगाबाद (नगर) : देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह शुक्रवार को कार्यकर्ताओं के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और अपने हाथों से अस्पताल में भरती मरीजों के बीच फल का वितरण किया. इस दौरान मरीजों की समस्या पर सांसद ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को जम कर फटकार लगायी.
सांसद ने कहा कि अपने कार्यों में सुधार लायें, नहीं तो आपके विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए सरकार को पत्र लिखा जायेगा. सांसद के दौरे के दौरान सदर अस्पताल की सूरत चकाचक दिखी. लेकिन, चिकित्सीय व्यवस्था खराब थी. इस पर सांसद ने सीएस और डीएस को हिदायत देते हुए कहा कि अस्पताल चकाचक रहने से मरीजो का इलाज नहीं किया जा सकता है.
बाहर से यह अस्पताल तो साफ दिखता है. लेकिन, अंदर आने पर कुछ दिखाई नहीं पडता. डीएस को कहा कि आपकी जिम्मेवारी बनती है कि अस्पताल में मरीजों का इलाज सही तरीके से हो और उन्हें दवा मिले. लेकिन, ऐसा नहीं है. न तो बुखार की दवा है और न दर्द की. यहां तक की कुता के काटने के बाद दी जानेवाली सुई भी नहीं है.
जल्द ही दवा की खरीदारी करें. ताकि मरीजों का भला हो सके. मैं एक सप्ताह बाद चिकित्सीय व्यवस्था में क्या सुधार हुआ उसका निरीक्षण करूंगा. पिछले साल ही आपको बंद पड़े चापाकल को चालू करने का निर्देश दिया था. काफी वक्त गुजर गया लेकिन चापाकल नहीं बन सका. मरीज बाहर जाकर पानी पीने व स्नान करने को विवश है. ऐसा नही होना चाहिए. जो शौचालय है वह भी बेकार पड़ा हुआ है. न तो डिब्बा है न ही लाइट की व्यवस्था. यहां तक कि जो अस्पताल प्रबंधक है वह भी अपनी जिम्मेवारी सही तरीके से नहीं निभा रहे हैं. उन्होंने सीएस को कहा कि ऐसा आगे देखने को मिला आप पर कार्रवाई की जायेगी.
इस दौरान भाजपा नेता गोपाल नारायण सिंह , सांसद प्रतिनिधि अश्विनी कुमार सिंह, महामंत्री सुनील शर्मा, विनय शर्मा, अशोक सिंह, बीणा देवी धर्मेंद्र शर्मा, चुलबुल सिंह, रजनीश सिंह, विलय सिंह, प्रफुल्ल सिंह, मनीष पाठक, पुष्कर अग्रवाल, मनोज
सिंह सहित भाजपा नेता, कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें