profilePicture

पूर्व नक्सली के घर नर्मिाण में सहयोग की अपील

पूर्व नक्सली के घर निर्माण में सहयोग की अपील समाज के जागरूक लोग मदद में आयें आगे : एसपी (फोटो एसपी औरंगाबाद) औरंगाबाद कार्यालय औरंगाबाद के एसपी बाबू राम ने आम जनता से भावनात्मक अपील करते हुए कहा है कि आत्म समर्पण कर चुके पूर्व नक्सली संजय यादव के घर के निर्माण में आगे आयें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 7:01 PM

पूर्व नक्सली के घर निर्माण में सहयोग की अपील समाज के जागरूक लोग मदद में आयें आगे : एसपी (फोटो एसपी औरंगाबाद) औरंगाबाद कार्यालय औरंगाबाद के एसपी बाबू राम ने आम जनता से भावनात्मक अपील करते हुए कहा है कि आत्म समर्पण कर चुके पूर्व नक्सली संजय यादव के घर के निर्माण में आगे आयें. उन्होंने कहा का संजय यादव का घर माली थाना क्षेत्र के बेल बिगहा में कुछ दिन पहले नक्सलियों ने इसलिए ध्वस्त कर दिया था कि वे समाज के मुख्यधारा से जुड़ने के लिए आत्म समर्पण किया था. संजय यादव द्वारा आत्म समर्पण किये जाने से नक्सलियों में घबराहट पैदा हो गयी थी. उन्हें यह भय सताने लगा था कि हमारे साथी एक-एक कर अगर साथ छोड़ कर चले जायेंगे जो कमाई का रास्ते बंद हो जायेगा. उन्हें यह भी भय था कि सरकार से जितनी सहूलियत आत्म समर्पण करनेवाले नक्सलियों को मिल रहा है और लोग अपना घर परिवार के साथ रहकर परिवारिक जिंदगी जीने लगेंगे तो मेरा संगठन ही टूट जायेगा. इन सब बातों को लेकर ही नक्सलियों ने दहशत पैदा करने के उद्देश्य से संजय यादव के घर को ध्वस्त किया था. नक्सलियों ने इस घटना का अंजाम देकर समाज व सरकार दोनों के सामने एक चुनौती पेश की है और इसका करारा जवाब देने की जिम्मेवारी भी सरकार के साथ-साथ समाज के लोगों पर आ गयी है. हम समाज के जागरूक लोगों से समाजिक संगठनों से व आम जनता से अपील करते हैं कि वे आगे आयें और संजय यादव के घर का निर्माण में सहयोग करें, ताकि संजय यादव को यह महसूस हो कि हमने आत्म समर्पण कर कोई गलती नहीं की है बल्कि यहां की जनता ने हमें अपना गोद में उठा लिया है. एसपी ने कहा कि संजय यादव का घर का निर्माण जैसे ही प्रारंभ हो जायेगा नक्सली संगठन के लोगों का आत्म समर्पण करने के लिए तांता लग जायेगा. मैं आपसे ये भी कहना चाहता हूं कि आप नक्सल के राह पर चलने वाले लोगों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए रास्ते से भटके हुए लोगों को सही रास्ते पर लाने के लिए संजय यावद के घर के निर्माण करने और कराने में सहयोग दें, आगे आयें.

Next Article

Exit mobile version