बैरांव में यज्ञ के लिए ध्वजारोहण
बैरांव में यज्ञ के लिए ध्वजारोहण कुटुंबा(औरंगाबाद). सिमरा थाना क्षेत्र के बैरांव गांव मे नवाह् यज्ञ को लेकर शनिवार को यज्ञ स्थल के समीप ध्वजारोहण किया गया. संत बलराम शरण बापू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने यज्ञ ध्वज को गांव के चारों ओर घूमाया विधिवत पूजन की. यज्ञ को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों की […]
बैरांव में यज्ञ के लिए ध्वजारोहण कुटुंबा(औरंगाबाद). सिमरा थाना क्षेत्र के बैरांव गांव मे नवाह् यज्ञ को लेकर शनिवार को यज्ञ स्थल के समीप ध्वजारोहण किया गया. संत बलराम शरण बापू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने यज्ञ ध्वज को गांव के चारों ओर घूमाया विधिवत पूजन की. यज्ञ को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों की एक बैठक हुई. यज्ञ समिति के अध्यक्ष रामनंदन सिंह ने बताया गांव के नवर्निमित मंदिर में सूर्य नारायण की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यज्ञ का आयोजन किया जाना है. अागामी 13 फरवरी को शोभायात्रा के साथ यज्ञ शुरू होगी, जो 22 फरवरी तक चलेगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में अयोध्या, काशी, वृंदावन के कई विद्वान शामिल होंगे. इस मौके पर रामदीप राय, सचिव सामंत कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष देवानंद मेहता, मदन राम, विमलकांत कर्ण, रणविजय सिंह, मिथिलेस सिंह आदि थे.