दाउदनगर पीएचसी में रोगी कल्याण समिति भंग
दाउदनगर पीएचसी में रोगी कल्याण समिति भंगदाउदनगर (अनुमंडल) . दाउदनगर पीएचसी में गठित रोगी कल्याण समिति को भंग कर दिया गया है. इसकी जानकारी महादलित विकास मंच के अनुमंडल अध्यक्ष टुल्लु रावत ने बयान जारी कर दी है. पूर्व से गठित रोगी कल्याण समिति में अनुसूचित जाति व जनजाति से कोई भी सदस्य नहीं था. […]
दाउदनगर पीएचसी में रोगी कल्याण समिति भंगदाउदनगर (अनुमंडल) . दाउदनगर पीएचसी में गठित रोगी कल्याण समिति को भंग कर दिया गया है. इसकी जानकारी महादलित विकास मंच के अनुमंडल अध्यक्ष टुल्लु रावत ने बयान जारी कर दी है. पूर्व से गठित रोगी कल्याण समिति में अनुसूचित जाति व जनजाति से कोई भी सदस्य नहीं था. विगत 10 वर्षों से गाइड लाइन से हट कर समिति थी. 2013 से महादलित विकास मंच ने आंदोलन चलाया, जिसके बाद 2015 में उस आंदोलन का रंग दिखा. डीएम के जनता दरबार में इससे संबंधित शिकायत की गयी, जिसके बाद सीएस इस मामले पर गंभीर हुए. सीएस ने अपने 23 दिसंबर 2015 को ई-मेल से समिति को भंग करने से संबंधित निर्देश पीएचसी को दिया है. पीएचसी को भेजे गये ई-मेल के अनुसार समिति को भंग कर नयी समिति गठन करने की बात कही गयी है. दूसरी ओर इसकी पुष्टि करते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेम प्रकाश दिवाकर ने कहा कि आदेश के आलोक में नयी समिति का गठन किया जायेगा.