पोखरा में डूबने से बच्चे की मौत
पोखरा में डूबने से बच्चे की मौत नवीनगर.नवीनगर थाना क्षेत्र के रजवरिया खूर्द गांव में स्थित पोखरा में डूबने से पांच वर्षीय शुभम कुमार की मौत हो गयी. रजवरिया निवासी जितेंद्र पाठक का पांच वर्षीय पुत्र पोखरा के समीप खेल रहा था और खेल के दौरान ही पोखरा में गिर कर डूब गया. आसपास के […]
पोखरा में डूबने से बच्चे की मौत नवीनगर.नवीनगर थाना क्षेत्र के रजवरिया खूर्द गांव में स्थित पोखरा में डूबने से पांच वर्षीय शुभम कुमार की मौत हो गयी. रजवरिया निवासी जितेंद्र पाठक का पांच वर्षीय पुत्र पोखरा के समीप खेल रहा था और खेल के दौरान ही पोखरा में गिर कर डूब गया. आसपास के लोगों ने उसे निकाल नवीनगर रेफरल अस्पताल लाये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.