जमीन पर हक के लिए अनशन
औरंगाबाद (नगर) : प्रशासन द्वारा न्याय नहीं मिलने के बाद विवश होकर देव प्रखंड के पांती निवासी किसान जनेश्वर सिंह सोमवार को समाहरणालय के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गये हैं. जनेश्वर सिंह ने बताया कि मेरे छह बिगहा जमीन को अपराधियों द्वारा कब्जा कर लिया गया है. इसके लिए लगातार पिछले कई […]
औरंगाबाद (नगर) : प्रशासन द्वारा न्याय नहीं मिलने के बाद विवश होकर देव प्रखंड के पांती निवासी किसान जनेश्वर सिंह सोमवार को समाहरणालय के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गये हैं. जनेश्वर सिंह ने बताया कि मेरे छह बिगहा जमीन को अपराधियों द्वारा कब्जा कर लिया गया है.
इसके लिए लगातार पिछले कई वर्षो से प्रशासन के सामने न्याय की गुहार लगाते रहे. लेकिन कोई न्याय नहीं मिला. मेरा जमीन देव प्रखंड के बसरी टोला में है, जो ढिबरा थाना क्षेत्र में पड़ता है. जमीन पर हक दिलाने के लिए 2006 से मुख्यमंत्री, डीजीपी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एसडीओ को आवेदन दिये. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि 2007 में अनशन पर बैठे थे तो तत्कालीन जिला पदाधिकारी वीरेंद्र बहादुर पांडेय, तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सुशील एम खोपड़े,तत्कालीन एसडीओ जयंत कुमार सिंह द्वारा आश्वासन देकर अनशन तोड़वाये थे.
इस दौरान एसडीओ ने ढिबरा थानाध्यक्ष को जमीन पर हक दिलाने के लिए आदेश दिये थे. इसके बावजूद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. विवश होकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं. अब जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है तब तक अनशन जारी रहेगा.