सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत
औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद जिले में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक सह चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. तीनों मृतक के शव को पुलिस ने औरंगाबाद अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. पहली घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के लाला अमौना गांव के पास घटी है. रविवार की देर […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद जिले में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक सह चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. तीनों मृतक के शव को पुलिस ने औरंगाबाद अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. पहली घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के लाला अमौना गांव के पास घटी है.
रविवार की देर शाम बस से कुचल कर सुमन चादव उर्फ लाल मोहन (27) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक हसपुरा थाना क्षेत्र के मउआरी गांव के रहनेवाले थे. लाल मोहन अपने एक साथी सुकेश यादव के साथ बाइक पर सवार हो कर गांव से दाउदनगर आ रहे थे. लाला अमौना गांव के समीप बस ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस घटना में घायल सुकेश यादव को अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दूसरी घटना औरंगाबाद जिला मुख्यालय में घटी है. शहर के जामा मसजिद के समीप एक बस की छत से गिर कर सहचालक बलराम सिंह, निवासी पोखराही, थाना कुटुम्बा की मौत हो गयी. सोमवार की सुबह टाटा से बस औरंगाबाद पहुंची थी. यात्रियों की सामान उतारने के दौरान सहचालक बस की छत से ही नीचे गिर पड़ा. जख्मी हालत में स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया.
इलाज के दौरान इसकी मौत हो गयी. तीसरी घटना मदनपुर थाना क्षेत्र में घटी है. बनिया निवासी रघुवंश सिंह (70) की मौत सड़क दुर्घटना में राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या -दो पर सोमवार की सुबह हो गयी. जानकारी के अनुसार, रधुवंश सिंह प्रतिदिन की तरह सच्चिदा सिंह के होटल से दूध लेकर घर जा रहे थे, तभी सड़क पार करने के क्रम में एक मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दी.
इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में लाया गया. लेकिन स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने मगध मेडिकल कॉलेज गया के लिए रेफर कर दिया. यहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. सनद हो कि रघुवंश सिंह का कोई संतान नहीं है,उनकी बेवा पत्नी की कौन देख भाल करेगा व गुजारा कैसे करेगी यह चिंता का विषय बन गया है.