नामांकन में जन्म प्रमाणपत्र जरूरी

विद्यालय में पढ़नेवाले बच्चों का बनाया जायेगा जन्म प्रमाणपत्र औरंगाबाद (नगर) : समाहरणालय स्थित योजना भवन में उपविकास आयुक्त मोहम्मद हसीमुदीन की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान उप विकास आयुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र होना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2013 5:59 AM

विद्यालय में पढ़नेवाले बच्चों का बनाया जायेगा जन्म प्रमाणपत्र

औरंगाबाद (नगर) : समाहरणालय स्थित योजना भवन में उपविकास आयुक्त मोहम्मद हसीमुदीन की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान उप विकास आयुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है.

जिन बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना है, उन बच्चों का प्रमाण पत्र सांख्यिकी स्वयंसेवक द्वारा बनाया जायेगा. इसके लिए सांख्यिकी स्वयं सेवक विद्यालय में जाकर बच्चों का फार्म भरेंगे. इसके बाद अभिभावक से हस्ताक्षर कराने के बाद पंचायत सचिव के पास जमा करना है. इस प्रक्रिया के बाद पंचायत सचिव द्वारा जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा.

इस अभियान को चुनौती पूर्वक लागू करना है. इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिन बच्चों का फार्म भरा जायेगा उनका जन्म प्रमाण पत्र तैयार कर आठ जनवरी को विद्यालय वार निर्गत किया जायेगा. उप विकास आयुक्त ने कहा कि बिना जन्म प्रमाण पत्र के एक भी बच्चे का नामांकन विद्यालय में आगे से नहीं होगा. चाहे सरकारी विद्यालय हो या गैर सरकारी. इस अभियान को सफल बनाने में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक व पंचायत सचिव को लगाया गया है.

इसकी देखरेख प्रखंड विकास पदाधिकारी करेंगे. हर हाल में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना है. बैठक में डीआरडीए निदेशक दिलीप कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता जय शंकर प्रसाद, शिक्षा विभाग के डीपीइओ मिथलेश कुमार सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version