गांववालों की सहमति से होगा तालाबों को जीर्णोद्धार : मंत्री
गांववालों की सहमति से होगा तालाबों को जीर्णोद्धार : मंत्री इंटर कॉलेज में शिक्षाविद डाॅ गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह की मनी स्मृतिफोटो नंबर-11,12 परिचय-गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि कर दीप प्रज्वलित करते मंत्री अवधेश कुमार व अन्य , कार्यक्रम में उपस्थित लोगनवीनगर(औरंगाबाद).प्रखंड के चंद्रगढ़ गांव स्थित डाॅ गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह नंद किशोर नारायण सिंह […]
गांववालों की सहमति से होगा तालाबों को जीर्णोद्धार : मंत्री इंटर कॉलेज में शिक्षाविद डाॅ गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह की मनी स्मृतिफोटो नंबर-11,12 परिचय-गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि कर दीप प्रज्वलित करते मंत्री अवधेश कुमार व अन्य , कार्यक्रम में उपस्थित लोगनवीनगर(औरंगाबाद).प्रखंड के चंद्रगढ़ गांव स्थित डाॅ गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह नंद किशोर नारायण सिंह स्मारक इंटर कॉलेज प्रांगण में डाॅ गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह की स्मृति पर एक कार्यक्रम का आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मंत्री अवधेश कुमार सिंह व औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर, पूर्व को-ऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष जगनारायण सिंह व संस्था के सचिव पंकज कुमार सिंह द्वारा गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित की. कार्यक्रम की अध्यक्षता जगनारायण सिंह व देखरेख पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने की. इस मौके पर मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षाविद डाॅ गुप्तेश्वर नारायण सिंह की जितना भी बखान किया जाये वह कम है. उसके साथ ही लोगों द्वारा किसानों की समस्याओं से संबंधित दिये गये प्रतिवेदन पर विस्तार से चर्चा करते हुए समाधान करने का आश्वासन दिया और कहा कि जनप्रतिनिधि का दायित्व समस्याओं के समाधान करने का है. सरकारी तालाबों को ग्रामीणों की सहमति से जीर्णोद्धार करने व ट्यूबवेल पंप लगा कर सिंचाई समस्या के साथ-साथ मछली पालन कर रोजगार उपलब्ध कराने पर बल दिया. इसके अलावे लोगों को बकरी पालन कर बेरोजगारी की समस्या को काफी हद तक दूर किये जाने पर जोर दिया. जीविका से जुड़ कर लाभ उठाने पर बल दिया. विधायक आनंद शंकर ने कहा कि समाज को जगाने लिए शिक्षा आवश्यक है और इस कार्य को डाॅ गुप्तेश्वर प्रसाद ने बखूबी निभाया. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उन्हीं के परिजन पंकज कुमार सिंह को आगे चलने पर सराहना किया. इस मौके पर भूपेंद्र नारायण सिंह, ललित नारायण सिंह, राज कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, विंदेश्वर सिंह, रवींद्र पांडेय, संतन सिंह, बरुण कुमार सिंह, मुकेश कुमार, दिलीप पासवान, अमित कुमार पिंटू, डाॅ अर्जुन सिंह, कृष्णा सिंह, हरि राम, बीडीओ पन्ना लाल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ मिथिलेश सिंह, थानाध्यक्ष अवधेश कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.