समाजवादी नेता के निधन पर शोकसभा

समाजवादी नेता के निधन पर शोकसभा दाउदनगर. समाजवादी नेता कमलेश सिंह का निधन हो गया. वह करमाही गांव के निवासी थे. भखरूआ मोड़ स्थित आइइएच मेडिकल कॉलेज में समाजवादी नेता के निधन पर शोकसभा की गयी. डॉ पीसी प्रसाद के नेतृत्व में पूर्व मुखिया रामदेव सिंह, चंदेशवरी सिंह, चंद्रदेव सिंह, शिक्षक भोला यादव, सूर्यदेव सिंह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 7:02 PM

समाजवादी नेता के निधन पर शोकसभा दाउदनगर. समाजवादी नेता कमलेश सिंह का निधन हो गया. वह करमाही गांव के निवासी थे. भखरूआ मोड़ स्थित आइइएच मेडिकल कॉलेज में समाजवादी नेता के निधन पर शोकसभा की गयी. डॉ पीसी प्रसाद के नेतृत्व में पूर्व मुखिया रामदेव सिंह, चंदेशवरी सिंह, चंद्रदेव सिंह, शिक्षक भोला यादव, सूर्यदेव सिंह, बीके मंडल, राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, महावीर सिंह सहित अन्य लोगों ने दो मिनट का मौन रख मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. आंदोलन के समर्थन में गोप गुट दाउदनगर. प्राथमिक शिक्षक संघर्ष समिति द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाये जा रहे आंदोलन का समर्थन करने का निर्णय महासंघ (गोप गुट) ने लिया है. बयान जारी कर महासंघ के दाउदनगर अनुमंडल सचिव सत्येंद्र कुमार ने कहा है कि समिति द्वारा 29 दिसंबर को अनुमंडल मुख्यालय में होनेवाले धरना में महासंघ भी भाग लेगी. उन्होंने कहा है कि महासंघ अनुमंडल के चारों प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारियों के कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार का विरोध पहले से ही करते आ रही है. सबसे ज्यादा खराब स्थिति गोह व ओबरा के बीइओ कार्यालय में व्याप्त है. किसी भी काम के लिए शिक्षकों से रिश्वत की मांग की जाती है.

Next Article

Exit mobile version