19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाकबंगला परिसर बना असामाजिक तत्वों का अड्डा

डाकबंगला परिसर बना असामाजिक तत्वों का अड्डा ठहरने में असुरक्षित महसूस करते हैं लोगपरिसर में अतिक्रमणकारियों ने कर रखा है कब्जा फोटो नंबर-2 से 5, परिचय- नवीनगर डाकबंगला, मो रामजान अली, विपिन कुमार सिंह, विजय सिंहप्रतिनिधि, नवीनगर (औरंगाबाद)नवीनगर शहर का एकमात्र अतिथि गृह डाकबंगला परिसर अतिक्रमण का शिकार बना दिन-प्रतिदिन छोटा होते जा रहा है. […]

डाकबंगला परिसर बना असामाजिक तत्वों का अड्डा ठहरने में असुरक्षित महसूस करते हैं लोगपरिसर में अतिक्रमणकारियों ने कर रखा है कब्जा फोटो नंबर-2 से 5, परिचय- नवीनगर डाकबंगला, मो रामजान अली, विपिन कुमार सिंह, विजय सिंहप्रतिनिधि, नवीनगर (औरंगाबाद)नवीनगर शहर का एकमात्र अतिथि गृह डाकबंगला परिसर अतिक्रमण का शिकार बना दिन-प्रतिदिन छोटा होते जा रहा है. इसका इलाज शायद किसी के पास संभव नहीं है या यह कहें कि नवीनगर में अतिक्रमण की बीमारी लाइलाज बन कर रह गयी है. इस पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं है. एकमात्र इस डाकबंगला परिसर का लोगों ने अतिक्रमण कर निजी उपयोग में ला रहे हैं. कोई बालू रख कर अधिकार जमाने का प्रयास कर रहा है तो कोई करकट लगा कर झोंपड़ी बना ली है. वहीं, कुछ लोग अतिक्रमण कर घर बना रहे है. इस पर रोक लगानेवाला कोई नहीं है. डाकबंगला की बाउंड्री नहीं होने के कारण डाकबंगला परिसर में चहुंओर गंदगी फैली है. देखरेख के अभाव में डाकबंगला का भवन की स्थिति दिन-प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है. इसके कारण कोई भी अतिथि डाकबंगला में ठहरना नहीं चाहता है. बाउंड्री नहीं होने के कारण असामाजिक तत्व के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. यही कारण है कि यहां ठहरनेवाले कोई भी यात्री अपने को सुरक्षित नहीं समझता.——————”’ यहां रात्रि विश्राम करने की बात तो दूर, दिन में भी कोई अतिथि ठहरना मुनासिब नहीं समझता है. बाउंड्री नहीं रहने के कारण डाकबंगला में ठहनेवाले हर लोगों के दिलों में एक अंजाना सा भय व्याप्त रहता है. मो रामजान अली, समाजसेवी डाकबंगला परिसर का अतिक्रमण मुक्त कर बाउंड्री का निर्माण कराना अति आवश्यक है. ताकि पुन: यह परिसर अतिक्रमण का शिकार न हो. यहां आनेवाले हर अतिथि अपने आप को बेहतर व सुरक्षित महसूस कर सके. विपिन कुमार सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि डाकबंगला परिसर असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. इसके कारण यहां आनेवाले लोगों को काफी परेशानी होती है. इस ओर विशेष पहल करने की आवश्यकता है. विजय सिंह, अधिवक्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें