सिंचाई का साधन बेहतर कराने की मांग

सिंचाई का साधन बेहतर कराने की मांगमंत्री व विधायक का लोगों ने किया स्वागत फोटो नंबर-6, परिचय- स्वागत समारोह में उपस्थित मंत्री अवधेश कुमार व अन्य प्रतिनिधि, नवीनगर (औरंगाबाद)पशुपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह व औरंगाबाद के विधायक आनंद शंकर का न्यू एरिया बस स्टैंड के समीप श्याम बिहारी सिंह के आवास पर स्वागत किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 7:02 PM

सिंचाई का साधन बेहतर कराने की मांगमंत्री व विधायक का लोगों ने किया स्वागत फोटो नंबर-6, परिचय- स्वागत समारोह में उपस्थित मंत्री अवधेश कुमार व अन्य प्रतिनिधि, नवीनगर (औरंगाबाद)पशुपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह व औरंगाबाद के विधायक आनंद शंकर का न्यू एरिया बस स्टैंड के समीप श्याम बिहारी सिंह के आवास पर स्वागत किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रो सुनील बोस ने की. इस मौके पर विभिन्न पार्टी एवं समाज के लोगों ने नवीनगर के संबंधित समस्याओं को रखा. पूर्व मुखिया विंदेश्वर सिंह द्वारा चंद्रगढ़ में आयोजित डाॅ गुप्तेश्वर सिंह की स्मृति समारोह के दौरान एक प्रतिवेदन भी सौंपा. इसमें प्रखंड के दक्षिणी नौ पंचायत में पिछले पांच वर्षों से अकाल व सुखाड़ की समस्या से जूझ रहे किसानों के लिये सिंचाई का साधन उपलब्ध कराने की मांग की गयी. साथ ही बिजली व्यवस्था दुरूस्त कर नलकूप उपलब्ध कराने की भी मांग की गयी. रामपुर पैक्स अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने किसानों की समस्याओं पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया. जदयू महासचिव संजीव कुमार सिंह ने गजनाधाम को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने की मांग करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को समस्याओं से जूझना पड़ता है. साथ ही नवीनगर को अनुमंडल बनाये जाने की बात पर जोर देते हुए नवीनगर में दुग्ध उत्पादन केंद्र खोले जाने का भी आग्रह किया. रवींद्र पांडेय ने वर्षों पूर्व किसानों द्वारा किये गये आंदोलन में भेदभाव पूर्ण किये गये मुकदमा की जांच कराने का आग्रह किया. इस दौरान श्याम बिहारी सिंह, रामजान अली, अजय कुमार सिन्हा, मुखिया प्रतिनिधि पिंटू सिंह, हरिराम व ओम प्रकाश अग्रवाल समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version