बस स्टैंड में नहीं है शौचालय व रोशनी

बस स्टैंड में नहीं है शौचालय व रोशनी फोटो नंबर-8,परिचय- बस स्टैंड परिसर में जर्जर शौचालय निज प्रतिनिधि, हसपुरा (औरंगाबाद)हसपुरा का बस स्टैंड कई समस्याओं से जूझ रहा है. बस स्टैंड में शौचालय व रोशनी की व्यवस्था नहीं है. शाम होते ही बस स्टैंड में अंधेरा पसर जाता है. लगभग 10 वर्ष पूर्व बस स्टैंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 7:02 PM

बस स्टैंड में नहीं है शौचालय व रोशनी फोटो नंबर-8,परिचय- बस स्टैंड परिसर में जर्जर शौचालय निज प्रतिनिधि, हसपुरा (औरंगाबाद)हसपुरा का बस स्टैंड कई समस्याओं से जूझ रहा है. बस स्टैंड में शौचालय व रोशनी की व्यवस्था नहीं है. शाम होते ही बस स्टैंड में अंधेरा पसर जाता है. लगभग 10 वर्ष पूर्व बस स्टैंड परिसर में शौचालय का निर्माण कराया गया था. पानी के लिए चापाकल लगाया गया था. आज सब मरम्मत के अभाव में बेकार पड़ा है. शौचालय व पेयजल की सुविधा नहीं रहने से सबसे अधिक परेशानी महिला यात्रियों को होती है. जबकि, इस बस स्टैंड से पटना, गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, रांची, कोलकाता, डेहरी, मेहंदिया व अरवल समेत कई जगहों के लिए दर्जनों छोटी-बड़ी वाहन खुलती हैं. जिला पर्षद बोर्ड को प्रत्येक वर्ष लाखों की आमदनी बस स्टैंड से होती है. बस स्टैंड के समीप सड़क के किनारे खोले गये होटल, ठेला, खोमचा, गुमटी वालों से जिला परिषद बोर्ड की जमीन बता कर प्रतिदिन सैकड़ों रुपये वसूले जाते हैं. बावजूद उनकी ओर से सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं दी जा रही. भाजपा नेता मदन यादव, राजद नेता सत्येंद्र यादव, कांग्रेस नेता रवींद्र सिंह व जदयू नेता राजेंद्र सिंह ने बताया कि जिला पर्षद बोर्ड को बस स्टैंड से प्रत्येक वर्ष काफी आमदनी होती है. लेकिन, उनके द्वारा बस स्टैंड पर एक भी रुपये खर्च नहीं किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version