धान क्रय केंद्र बंद रहने से किसान बेचैन

धान क्रय केंद्र बंद रहने से किसान बेचैन फोटो नंबर-13,परिचय-बंद पड़ा क्रय केंद्रओबरा (औरंगाबाद).प्रखंड की कारा पंचायत में एसएफसी गोदाम का निर्माण लाखों रुपये की लागत से किया गया है. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण क्षेत्र के किसानों को पैक्स के माध्यम से धान की खरीदारी नहीं हो रही है. किसान अपने धान को व्यापारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 7:02 PM

धान क्रय केंद्र बंद रहने से किसान बेचैन फोटो नंबर-13,परिचय-बंद पड़ा क्रय केंद्रओबरा (औरंगाबाद).प्रखंड की कारा पंचायत में एसएफसी गोदाम का निर्माण लाखों रुपये की लागत से किया गया है. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण क्षेत्र के किसानों को पैक्स के माध्यम से धान की खरीदारी नहीं हो रही है. किसान अपने धान को व्यापारियों के हाथों से औने-पौने दाम में बेचने को विवश हैं. पिछले वर्ष सितंबर से ही धान की अधिप्राप्ति शुरू हो गयी थी, लेकिन इस वर्ष किसानों से अब तक धान की खरीदारी नहीं की जा रही है. एसएफसी गोदाम में शटर लगे रह रहे हैं. कारा निवासी मनोज कुमार, कृष्ण विजय दूबे, प्रदीप सिंह, विजय कुमार यादव, सुनील कुमार सहित अन्य ने बताया कि धान की खरीदारी समय पर नहीं होने के कारण किसानों को धान सस्ते दाम में बेच रहे हैं. विभाग के पदाधिकारी द्वारा कोई पहल नहीं कर रहे हैं. इस संबंध में बीसीओ दिग्विजय सिंह ने बताया कि प्रखंड के मलवां, ऊब, रतनपुर, खुदवां में क्रय केंद्र खुल गये हैं. अन्य जगहों पर क्रय केंद्र खोलने के लिए संबंधित पैक्सों को दो दिनों का समय दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version