11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभव्यिक्ति पर हमले का प्रतिरोध पर बल

अभिव्यक्ति पर हमले का प्रतिरोध पर बल गोह में जनवादी लेखक संघ का सेमिनार आयोजित फोटो नंबर-14,परिचय- सेमिनार को संबोधित करते साहित्कारदेवकुंड (औरंगाबाद).जनवादी लेखक संघ औरंगाबाद व युवा लीग के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय गांधी स्मारक उच्चतर विद्यालय गोह के प्रांगण में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बढ़ते खतरे व हमारा दायित्व विषय पर सेमिनार का […]

अभिव्यक्ति पर हमले का प्रतिरोध पर बल गोह में जनवादी लेखक संघ का सेमिनार आयोजित फोटो नंबर-14,परिचय- सेमिनार को संबोधित करते साहित्कारदेवकुंड (औरंगाबाद).जनवादी लेखक संघ औरंगाबाद व युवा लीग के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय गांधी स्मारक उच्चतर विद्यालय गोह के प्रांगण में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बढ़ते खतरे व हमारा दायित्व विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष मंडल सदस्य प्रो अलखदेव प्रसाद अचल, जगनरायण सिंह विकल व संजय श्याम ने की. कार्य्रकम की देखरेख दिलीप कुमार ने की. संबोधित करते हुए प्रो अलखदेव प्रसाद अचल ने कहा कि साहित्कार अपने लेखन के लिए स्वतंत्र होते हैं. इसलिये अपनी रचनाओं में स्वतंत्र होकर विचार रख सकते हैं. संजय श्याम व जगनारायण विकल ने कहा कि सरकार को जनपक्षीय बातें रास नहीं आ रही है. इसलिए सांप्रदायिक शक्तियों को बढ़ावा दिया जा रहा है. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमले किये जा रहे है. इसके लिए कलमकारों को सख्ती के साथ मुकाबला करना होगा व प्रतिरोध का स्वर बुलंद करना होगा. मनौवर होदा ने कहा कि पूरे विश्व मे अमेरिका अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए आंतकवाद व उग्रवाद को बढ़ावा देते रहा है, जिससे अभिव्यक्ति के स्वतंत्रता पर लगातार खतरा बढ़ रहा है. इस दौरान सेमिनार को शंभुशरण सत्यार्थी, दिलीप कुमार, नागेश्वर प्रसाद सिंह, राजेश कुमार विचारक, अजय सिंह, बृजमेाहन वर्मा, बैजनाथ सिंह, अरविंद कुमार, प्रो राजनंदन सिंह सहित कई लोगों ने अभिव्यक्ति पर हमले का प्रतिरेाध का स्वर बुलंद करने पर बल दिया. कार्यक्रम में स्वागत भाषण सुरेंद्र प्रसाद व बमबम कुमार और धन्यवाद ज्ञापन नागेश्वर प्रसाद सिंह ने किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें