अतक्रिमणकारियों से वसूला गया जुर्माना
अतिक्रमणकारियों से वसूला गया जुर्माना औरंगाबाद.पुरानी जीटी रोड बाजार पथ को अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिए रशासन अब तत्पर दिख रही है. प्रतिदिन अतिक्रमणकारियों को शहर से हटाने की कार्रवाई चल रही है. सोमवार को धरनीधर मोड़ से लेकर रमेश चौक तक अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई हुई. अनुमंडल पदाधिाकरी के आदेश पर पुलिसकर्मियों के साथ बारुण प्रखंड […]
अतिक्रमणकारियों से वसूला गया जुर्माना औरंगाबाद.पुरानी जीटी रोड बाजार पथ को अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिए रशासन अब तत्पर दिख रही है. प्रतिदिन अतिक्रमणकारियों को शहर से हटाने की कार्रवाई चल रही है. सोमवार को धरनीधर मोड़ से लेकर रमेश चौक तक अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई हुई. अनुमंडल पदाधिाकरी के आदेश पर पुलिसकर्मियों के साथ बारुण प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी रामाशंकर पांडेय दंडाधिकारी के रूप में तैनात थे. बड़ी मसजिद से रमेश चौक तक सड़क से कई अतिक्रमणकारियों को हटाया गया. एमओ के साथ पुलिसकर्मियों ने पहले आग्रह किया और फिर अतिक्रमणकारियों को जुर्माना लगाया गया. दंडाधिकारी रामाशंकर पांडेय ने बताया कि सड़क को अतिक्रमण करनेवाले नौ ठेलावालों से 100 रुपये का जुर्माना नगर पर्षद की रसीद के माध्यम से लगाया गया. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. किसी भी हाल में सड़क को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया जायेगा.