भूमि अधग्रिहण से प्रभावित किसान-मजदूरों का होगा सर्वेक्षण

भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसान-मजदूरों का होगा सर्वेक्षण औरंगाबाद (नगर) जिले के बारुण व नवीनगर के सीमा पर बन रहे एनपीजीसी परियोजना अंतर्गत भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसान मजदूरों का सर्वेक्षण पंचायतवार किया जाना है. इसको लेकर जिलाधिकारी कंवल तनुज के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने पंचायतवार पदाधिकारियों व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 8:38 PM

भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसान-मजदूरों का होगा सर्वेक्षण औरंगाबाद (नगर) जिले के बारुण व नवीनगर के सीमा पर बन रहे एनपीजीसी परियोजना अंतर्गत भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसान मजदूरों का सर्वेक्षण पंचायतवार किया जाना है. इसको लेकर जिलाधिकारी कंवल तनुज के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने पंचायतवार पदाधिकारियों व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति सर्वेक्षण करने हेतु किया है. इनमें बारुण प्रखंड की मेह पंचायत में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अरविंद कुमार शर्मा व राजस्व कर्मचारी त्रिलोकी पांडेय को प्रतिनियुक्त किया है. इसी तरह अंकोरहा पंचायत में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राजीव पांडेय व राजस्व कर्मचारी परमेश्वर मोची, महुंआव पंचायत में प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश शर्मा व राजस्व कर्मचारी कौशलेंद्र सिंह को प्रतिनियुक्त किया है. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी छह व सात जनवरी को पंचायत में कैंप कर किसानों व मजदूरों का सर्वेक्षण करेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी ने इन पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि हर हाल में आठ जनवरी को सर्वेक्षण किये गये अंतिम प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे. इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही या बहानेबाजी बदाश्त नहीं की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version