माली में महीनों से खराब है एटीएम मशीन
माली में महीनों से खराब है एटीएम मशीन कुटुंबा (औरंगाबाद). माली पीएनबी में लगाया गया एटीएम मशीन महीनों से खराब है. मशीन खराब होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बैंक से जुड़े ग्राहक बताते हैं कि एटीएम का कार्ड पॉकेट की शोभा बनी है. जरूरत पड़ने पर भी माली में पैसे नहीं […]
माली में महीनों से खराब है एटीएम मशीन कुटुंबा (औरंगाबाद). माली पीएनबी में लगाया गया एटीएम मशीन महीनों से खराब है. मशीन खराब होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बैंक से जुड़े ग्राहक बताते हैं कि एटीएम का कार्ड पॉकेट की शोभा बनी है. जरूरत पड़ने पर भी माली में पैसे नहीं निकल पाते हैं. यह सुदुर ग्रामीण क्षेत्र है, यहां से नवीनगर, अंबा या जिला मुख्यालय औरंगाबाद की दूरी 15 किमी से ऊपर है. यातायात की सुविधा का भी यहां काफी अभाव है. इसके कारण लोग अन्य जगहों पर जाकर भी पैसे निकासी नहीं कर पाते है. इस संबंध में शाखा प्रबंधक ने बताया मशीन को ठीक कराने के लिए वरीय अधिकारियों को लिखा गया है. शीघ्र ही इसे ठीक कराया जायेगा.