सैप जवानों के हथियार भी क्षतिग्रस्त
– केशव कुमार सिंह – औरंगाबाद : नवीनगर थाना क्षेत्र में नवीनगर-टंडवा रोड में टेल्हापुर गांव के समीप मुख्य मार्ग पर नक्सलियों द्वारा किये गये लैंड माइंस विस्फोट इतना दमदार था कि पुलिस जीप की परखच्चे तो उड़ हीं, साथ ही इस जीप पर सवार थानाध्यक्ष अजय कुमार, चालक सुरेंद्र कुमार सहित अन्य छह सैफ […]
– केशव कुमार सिंह –
औरंगाबाद : नवीनगर थाना क्षेत्र में नवीनगर-टंडवा रोड में टेल्हापुर गांव के समीप मुख्य मार्ग पर नक्सलियों द्वारा किये गये लैंड माइंस विस्फोट इतना दमदार था कि पुलिस जीप की परखच्चे तो उड़ हीं, साथ ही इस जीप पर सवार थानाध्यक्ष अजय कुमार, चालक सुरेंद्र कुमार सहित अन्य छह सैफ के जवान शहीद हो गये.
थानाध्यक्ष, चालक समेत सैप जवान मधुकांत झा, शिवजी राय, संजय सिंह, हरिहर सिंह सहित एक अन्य जवान के क्षत-विक्षत शव घटनास्थल से लगभग तीन-चार सौ गज की दूरी पर बिखरे पड़े थे. पुलिस जीप की ऐसी परखच्चे उड़े कि उसके इंजन व बॉडी के छोटे-छोटे पुरजे घटना स्थल से लगभग तीन सौ गज की दूरी पर बिखरे गये थे. इसके अलावा सैफ जवानों के हथियार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये.
जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष अजय कुमार नवीनगर थाने में इंस्पेक्टर की क्राइम मीटिंग में शामिल होकर अपनी पुलिस जीप से सैप जवानों के साथ टंडवा थाना लौट रहे थे. नवीनगर थाना से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर वे पहुंचे ही थे कि नक्सलियों ने निशाना बनाया. लैंड माइंस विस्फोट इतना जबरदस्त था कि जिस जगह पर विस्फोट हुई वहां पर लगभग पांच से छह फुट गड्ढे हो गये.
लैंड माइंस की इस घटना में शहीद थानाध्यक्ष व सैप जवानों के शव काफी वीभत्स थे. किसी के दोनों पैर और हाथ उड़ गये थे तो किसी का सर ही गायब था. इस कारण सैप जवानों के शव को पहचान पाना भी मुश्किल हो गया था.
वाहन प्रवेश पर रोक
लैंड माइंस विस्फोट की घटना के बाद इस मुख्य मार्ग में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी. यह घटना नवीनगर थाना से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर घटी. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. घटनास्थल से थोड़ी देर पहले मुख्य मार्ग पर निजी वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी.
प्रशासनिक वाहनों की तलाशी के बाद जाने दिया जा रहा था. घटनास्थल पर सबसे पहले एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, एसडीपीओ अजय नारायण यादव पहुंचे. इसके बाद डीएम अभिजीत सिन्हा व एसडीओ राजीव रौशन भी पहुंचे. सभी पुलिस पदाधिकारी व वरीय पदाधिकारियों ने आसपास के लोगों से जानकारी ली.