14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं चालू हुई तेजपुरा लख की परियोजना

नहीं चालू हुई तेजपुरा लख की परियोजनाफोटो नंबर-3, परिचय- तेजपुरा लख परियोजना में लगी मशीनओबरा (औरंगाबाद). प्रखंड के तेजपुरा लख के पास जल विद्युत परियोजना का शुभारंभ 1999 में किया गया था. उस वक्त परियोजना के निर्माण के लिए पूर्व मंत्री शकील अहमद खां व श्याम रजक द्वारा यह घोषणा की गयी थी कि विद्युत […]

नहीं चालू हुई तेजपुरा लख की परियोजनाफोटो नंबर-3, परिचय- तेजपुरा लख परियोजना में लगी मशीनओबरा (औरंगाबाद). प्रखंड के तेजपुरा लख के पास जल विद्युत परियोजना का शुभारंभ 1999 में किया गया था. उस वक्त परियोजना के निर्माण के लिए पूर्व मंत्री शकील अहमद खां व श्याम रजक द्वारा यह घोषणा की गयी थी कि विद्युत परियोजना को वर्ष 2003 तक पूर्ण करा दिया जायेगा, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण कार्य अधर में लटका नजर आ रहा है. निर्माण कंपनी के द्वारा परियोजना परिसर में करोड़ों की मशीन बैठा दी गयी है. मशीन जंग खा रही. ग्रामीणों ने बताया कि करीब चार करोड़ की लागत से यह कार्य कराया जाना था. ग्रामीण माधव सिंह, हीरा लाल शर्मा, मनोज यादव, रामबचन सिंह, धनेश पासवन ने बताया कि निर्माण कंपनी के द्वारा कार्य पूर्ण कर फाइल विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है. लेकिन, परियोजना पर विभाग का कोई कर्मी नहीं रहता है और न ही परियोजना चालू की गयी है. लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए परियोजना को चालू कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें