करमा पांडेय में नहीं चलता आंगनबाड़ी केंद्र

करमा पांडेय में नहीं चलता आंगनबाड़ी केंद्रलोगों की शिकायत पर सेविका झूठे केस में फंसाने की देती हैं धमकी फोटो नंबर-7,परिचय-जनता दरबार में उपस्थित बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित व अन्य रफीगंज (औरंगाबाद) रफीगंज प्रखंड मुख्यालय में आयोजित जनता दरबार में बीडीओ ने मंगलवार को लोगों की समस्याएं सुनीं. जनता दरबार में राशन किरासन से संबंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 6:48 PM

करमा पांडेय में नहीं चलता आंगनबाड़ी केंद्रलोगों की शिकायत पर सेविका झूठे केस में फंसाने की देती हैं धमकी फोटो नंबर-7,परिचय-जनता दरबार में उपस्थित बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित व अन्य रफीगंज (औरंगाबाद) रफीगंज प्रखंड मुख्यालय में आयोजित जनता दरबार में बीडीओ ने मंगलवार को लोगों की समस्याएं सुनीं. जनता दरबार में राशन किरासन से संबंधित चार, वृद्धापेंशन से संबंधित छह, कन्या विवाह से संबंधित एक, इंदिरा आवास से संबंधित दो व मृत्यु प्रमाणपत्र से संबंधित तीन आवेदन प्राप्त हुए .ढोल गांव के श्याम सुंदर यादव ने आवेदन के माध्यम से कहा कि करीब तीन साल से फसल की क्षति हो रही है. उपज नहीं होने के कारण भुखमरी के कगार पर आ गये हैं. इसके बावजूद क्षतिपूर्ति के रुपये उनके खाते में नहीं आये. मकदुमपुर पौथू के बसंत रवानी ने वृद्धापेंशन नहीं मिलने की शिकायत की. वहीं खरांटी गांव की देवरानी देवी व सोनवा देवी ने शिकायत की कि डीलर के द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है. चेंव गांव के शेरपुर टोला के मो आलमगीर ने कहा कि 2014 से ही कूपन मिला हुआ है, लेकिन डीलर राशन कार्ड की मांग कर रहे हैं. राशन कार्ड नहीं मिलने पर राशन नहीं दिया जा रहा. नौवाखाप की सुनीता देवी ने कहा कि वर्ष 2010-11 में शादी हुई थी, लेकिन आज तक कन्या विवाह के रुपये नहीं मिले. करमा पांडेय गांव के राम प्रवेश यादव, राम विलास यादव, अनिल कुमार, संतोष कुमार, उदय यादव व विनोद यादव सहित 35 लोगों ने आवेदन के माध्यम से कहा कि गांव में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं चलता. 11 महीने पहले केंद्र का गठन किया गया था. आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका इंदू कुमारी से जब शिकायत की गयी, तो उन्होंने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. केंद्र से कोई लाभ नहीं मिलता. महीने में एक बार अरविंद यादव के द्वारा केंद्र पर आकर पोषाहार का वितरण कर दिया जाता है. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी विजय रंजन परमार,जेएसएस अफाक अंसारी, कार्यपालक पदाधिकारी सहाब यहया व लेबर इंस्पेक्टर अनिल कुमार वर्णवाल सहित कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version