सेविका-सहायिका को मानदेय बहुत कम : सांसद

सेविका-सहायिका को मानदेय बहुत कम : सांसद सेविका सहायिका संघ का जिला सम्मेलन आयोजित(फोटो नंबर-14,15)कैप्शन- जिला सम्मेलन का उद्घाटन करते सांसद सुशील सिंह, विधायक आनंद शंकर, कार्यक्रम में उपस्थित सेविका सहायिका औरंगाबाद (नगर)अखिल भारतीय सेविका सहायिका संघ का जिला सम्मेलन मंगलवार को नगर भवन में आयोजित हुआ. इसका उद्घाटन सांसद सुशील कुमार सिंह, विधायक आनंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 6:48 PM

सेविका-सहायिका को मानदेय बहुत कम : सांसद सेविका सहायिका संघ का जिला सम्मेलन आयोजित(फोटो नंबर-14,15)कैप्शन- जिला सम्मेलन का उद्घाटन करते सांसद सुशील सिंह, विधायक आनंद शंकर, कार्यक्रम में उपस्थित सेविका सहायिका औरंगाबाद (नगर)अखिल भारतीय सेविका सहायिका संघ का जिला सम्मेलन मंगलवार को नगर भवन में आयोजित हुआ. इसका उद्घाटन सांसद सुशील कुमार सिंह, विधायक आनंद शंकर सिंह, संघ के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने दीप जला कर व फीता काट कर किया. कार्यक्रम की देखरेख शिवकुमार राम ने की. सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि सेविका व सहायिका काम अधिक करते हैं. पर, इसके एवज में राज्य सरकार द्वारा मानदेय न के बराबर दिया जा रहा है. अपनी मांगों को लेकर सेविका, सहायिका ने आंदोलन भी किया था. उस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी. लेकिन बढ़ोत्तरी की बेहद ही कम. हम सेविका, सहायिका को उचित हक व मानदेय दिलाने के लिए केंद्र सरकार से मिलेंगे और सदन में इनके लिए आवाज बुलंद करेंगे. विधायक ने कहा कि बिहार सरकार सेविका, सहायिका के मानदेय में हाल ही में बढ़ोत्तरी की है. सरकार का ध्यान है, फिर भी हम इनकी मांगों को बिहार सरकार के समक्ष रखेंगे. साकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े. इस मौके पर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के राज्यमंत्री कुमारी शोभा, रवींद्र सिंह, अजय यादव, बसंती देवी, देवबली सिंह, विभा कुमारी, पंकज कुमार सहित अन्य लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version