स्टेट कराटे चैंपियनशिप में दो युवाओं ने लहराया परचम

स्टेट कराटे चैंपियनशिप में दो युवाओं ने लहराया परचम(फोटो नंबर-39)कैप्शन- मेडल व प्रमाण पत्र के साथ सफल प्रतिभागी औरंगाबाद (सदर)बांका में 25 से 27 दिसंबर तक आयोजित स्टेट कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में जिले के दो युवकों ने अपना परचम लहराया है. रिसियप थाना क्षेत्र के खेतपुरा गांव के राजू कुमार पासवान व देव के रावल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 7:04 PM

स्टेट कराटे चैंपियनशिप में दो युवाओं ने लहराया परचम(फोटो नंबर-39)कैप्शन- मेडल व प्रमाण पत्र के साथ सफल प्रतिभागी औरंगाबाद (सदर)बांका में 25 से 27 दिसंबर तक आयोजित स्टेट कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में जिले के दो युवकों ने अपना परचम लहराया है. रिसियप थाना क्षेत्र के खेतपुरा गांव के राजू कुमार पासवान व देव के रावल बिगहा निवासी हरिओम कुमार ने धमिका काई सीनोरीड कराटे एसोसिएशन के तहत प्रतियोगिता में औरंगाबाद जिले से नेतृत्व कर रहे थे. स्टेट कराटे चैंपियनशिप के 50 किलो काता में राजू पासवान व 67 किलो कुमीते में हरिओम कुमार ने स्वर्ण पदक हासिल किया. इन दोनों की सफलता पर कराटे संघ ने बधाई दी है. आसपास के लोगों ने इन दोनों के प्रति हर्ष जताते हुए कहा है कि यह राज्य स्तर पर ही नहीं बल्कि राष्ट्र स्तर पर भी अपनी सफलता का झंडा लहरायेंगे. इन दोनों ने स्टेट कराटे चैंपियनशिप में विजय हासिल कर जिले का मान सम्मान बढ़ाया है. राजू पासवान ने बताया कि जिस तरह से लोगों का सहयोग मिल रहा है उससे हम काफी गौरवान्वित हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही जिले में कराटे क्लब का शुभारंभ किया जायेगा, जिसके माध्यम से लोग कराटे सीख सकेंगे. कराटे का उद्देश्य मारपीट नहीं बल्कि अपने आत्मरक्षा के साथ-साथ शारीरिक क्रियाओं को विकसित करना है. इसे आज हर स्तर पर बढ़ावा दिया जा रहा. बस लोगों की सहयोग की आवश्यकता है.

Next Article

Exit mobile version