परीक्षा की ईमानदारी पूर्वक करें तैयारी

परीक्षा की ईमानदारी पूर्वक करें तैयारी दाउदनगर. एकलव्य कंपटीटीव क्लासेस में आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा का पुरस्कार वितरण मंगलवार को किया गया. समारोह का उद्घाटन करते हुए डीसीएलआर मनोज कुमार व अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार ने कहा कि मैट्रिक लेवल से बढ़ कर तैयारी करें. हिम्मत रखें और ईमानदारीपूर्वक तैयारी करें. निदेशक शनी प्रियदर्शी ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 7:04 PM

परीक्षा की ईमानदारी पूर्वक करें तैयारी दाउदनगर. एकलव्य कंपटीटीव क्लासेस में आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा का पुरस्कार वितरण मंगलवार को किया गया. समारोह का उद्घाटन करते हुए डीसीएलआर मनोज कुमार व अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार ने कहा कि मैट्रिक लेवल से बढ़ कर तैयारी करें. हिम्मत रखें और ईमानदारीपूर्वक तैयारी करें. निदेशक शनी प्रियदर्शी ने कहा कि मैट्रिक व इससे सीनियर ग्रुप की प्रतियोगिता करायी गयी थी. इसमें सफल सुधा सिंह, सीमा कुमारी, वारिश अली, अजय कुमार, संतोष कुमार, नवनीत कुमार को पुरस्कृत किया गया. वाराणसी से आये सान्याल कुमार व शत्रुधन कुमार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर विभा कुमारी, गणेश कुमार, अखिलेश कुमार, नीरज कुमार मौजूद थे. बैडमिंटन टूर्नामेंट कराने का निर्णयदाउदनगर. नवयुवक दुर्गा क्लब तांती समाज के प्रांगण में पटेल बैडमिंटन क्लब की बैठक राजेंद्र प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें वर्ष 2015 की विदाई व 2016 के स्वागत में एक से तीन जनवरी तक पटेल बैडमिंटन आमंत्रण कप टूर्नामेंट आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में संदीप कुमार, चंदन कुमार, कुलदीप कुमार, बबलू सर्राफ प्रमुख रूप से मौजूद थे.ऐसा लड़का हर घर से निकले : डीएम औरंगाबादजिलाधिकारी कवल तनुज ने मंगलवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ईशान किशन को बुके देकर सम्मानित किया. डीएम ने ईशान के भाई राज किशन को भी सम्मानित करते हुए उनके माता-पिता को बधाई दी. ईशान जिले के दाउदनगर प्रखंड के गोरडीहा गांव का रहनेवाला है. सम्मानित करते हुए डीएम ने कहा कि ईशान ने जिले व राज्य का गौरव बढ़ाया है. एक भाई ने क्रिकेट के क्षेत्र में अपना अलग मुकाम बनाया है, तो दूसरे भाई ने पढ़ाई के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया है. ऐसे प्रतिभावान लड़के हर घर से निकलने चाहिए. खेल के विकास के लिए जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगी. मौके पर डीपीआरओ राजेश कुमार भी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version