पति के बाद पुत्र की मौत से रीता बेसुध
पति के बाद पुत्र की मौत से रीता बेसुध फोटो नंबर-22,परिचय, दहाड़ मार कर रोते बिलखते परिजनऔरंगाबाद/कुटुंबा. अंबा-नवीनगर रोड पर ओरडीह गांव के समीप सड़क दुर्घटना में गौतम की मौत के बाद उसकी मां रीता व अन्य परिजन रोते-रोते बेहाल हैं. मौत की जानकारी मिलते ही दौड़ती हुई घर से उसकी मां व बहन सड़क […]
पति के बाद पुत्र की मौत से रीता बेसुध फोटो नंबर-22,परिचय, दहाड़ मार कर रोते बिलखते परिजनऔरंगाबाद/कुटुंबा. अंबा-नवीनगर रोड पर ओरडीह गांव के समीप सड़क दुर्घटना में गौतम की मौत के बाद उसकी मां रीता व अन्य परिजन रोते-रोते बेहाल हैं. मौत की जानकारी मिलते ही दौड़ती हुई घर से उसकी मां व बहन सड़क पर पड़ी शव तक पहुंच गयीं. दहाड़ मार गिर रही थी. आसपास के लोग उसे ढाढ़स बंधाने का प्रयास कर रहे थे, पर उसकी चीत्कार सब को दुखी कर दे रहा था. घर पर सांत्वना देने पहुंचे बीडीओ मनोज कुमार, सीओ ठुईंया उरांव व थानाध्यक्ष सुभाष राय भी उसके क्रंदन से द्रवित हो गये. मृतक के मामा गोविंद व विनोद के साथ घर की अन्य महिलाएं भी भांजे की मौत से मर्माहत थे. परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, छह वर्ष पहले उसके पिता प्रेम पासवान की मौत बीमारी से हो गयी थी. पिता की मौत के बाद उसके मामा ने पढ़ने के उद्देश्य से उसे अपने घर लाये थे. पर काल ने उसका पीछा नहीं छोड़ा. अंतत: बुधवार को सड़क दुर्घटना में उसकी भी मौत हो गयी. रीता को अपने पति के साथ-साथ पुत्र से भी हाथ धोना पड़ा. इस हादसे से वह बिल्कुल टूट चुकी है. पता चला है कि वह भूमिहीन व अत्यंत ही गरीब है. रीता को अब एक बेटे व बेटी पर भरोसा रह गया है, जो अभी बिल्कुल अबोध है.