हज कमेटी के अध्यक्ष का किया गया स्वागत औरंगाबाद (सदर)बिहार स्टेट हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इलियास उर्फ सोनू के औरंगाबाद आगमन पर उनका स्वागत किया गया. बुधवार को आगमन के उपरांत जिला हज कमेटी के स्वयंसेवी व कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की गयी. इसमें महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में हज संबंधी सूचना तंत्र को सशक्त करने की बात कही गयी. अध्यक्ष मोहम्मद इलियास ने कहा कि अगर हज पर जानेवाले लोगों को समय पर सूचना मिलेगी तो उसका उन्हें लाभ होगा. 2016 के लिए हज का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 14 जनवरी से आठ फरवरी तक होगा, जिसका आजमीने हज के हज फॉर्म व रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने कहा कि जिनलोगों को पासपोर्ट पुराना या हस्तलिखित या फिर बंद हो चुका है तो जल्द से जल्द सिर्फ इंटरनेशनल पासपोर्ट बनवाना शुरू कर दें. हज में किसी को सहायक या मरहम की जरूरत हो और किसी कारण वश उनका फॉर्म छुट गया हो तो वह बाद में अपने साथ शामिल करने का आवेदन भी कर सकते हैं. इस मौके पर जामा मसजिद के इमाम मौलाना सैय्यद शाहीद अनवर नदवी, डाॅ शमसेर आलम, डाॅ शेराजूद्दीन, नजीर अहमद, जसीमुद्दीन कुरैशी सहित अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
हज कमेटी के अध्यक्ष का किया गया स्वागत
हज कमेटी के अध्यक्ष का किया गया स्वागत औरंगाबाद (सदर)बिहार स्टेट हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इलियास उर्फ सोनू के औरंगाबाद आगमन पर उनका स्वागत किया गया. बुधवार को आगमन के उपरांत जिला हज कमेटी के स्वयंसेवी व कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की गयी. इसमें महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement