अव्वल रहे प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार
अव्वल रहे प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार फोटो नंबर-27, परिचय-शिक्षकों के साथ नारायणा के विजेता प्रतिभागीऔरंगाबाद (ग्रामीण).नारायणा मिशन स्कूल में आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का बुधवार को समापन हो गया. प्रतियोगिता के विभिन्न श्रेणियों में अव्वल आये प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहा. विद्यालय के विभिन्न कक्षा […]
अव्वल रहे प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार फोटो नंबर-27, परिचय-शिक्षकों के साथ नारायणा के विजेता प्रतिभागीऔरंगाबाद (ग्रामीण).नारायणा मिशन स्कूल में आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का बुधवार को समापन हो गया. प्रतियोगिता के विभिन्न श्रेणियों में अव्वल आये प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहा. विद्यालय के विभिन्न कक्षा के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में पहली कक्षा की छात्रा निष्ठा कुमारी को प्रथम, नर्सरी के छात्र रिषभ कुमार को द्वितीय व एलकेजी की छात्रा वंशिका कुमारी को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कार देकर हौसला आफजाई किया गया. इनके अलावे नौ विद्यार्थियों को भी प्रतियोगिता में बेहतर करने के लिए पुरस्कृत किया गया. विद्यालय के निदेशक सतीश रंजन ने इस मौके पर कहा कि साल के अंत में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों की प्रतिभा को जांचने का एक अवसर प्राप्त हुआ. प्रतिभागी बच्चों ने बेहतर करने की कोशिश की. कई सफल भी हुए और जो असफल हुए उन्हें सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा मिली है. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य एके सिन्हा, एमडी वीरेंद्र कुमार, शिक्षिका निलम सिंह, संध्या पांडेय, प्रियांशु कुमारी, अरूणी मिश्रा,अतुल कुमार,राजु चौहान आदि उपस्थित थे.———————-प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओं का बढ़ता ज्ञान फोटो नंबर-100, परिचय- प्रतियोगिता में सवाल -जवाब करते विद्यार्थीऔरंगाबाद,ग्रामीण.ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में प्रतिभाओं को परखने के उद्देश्य से आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न समसामयिक विषयों को लेकर वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई, जिसमें विद्यालयों में छात्रों द्वारा मोबाइल फोन का उपयोग कितना जरूरी, मृत्युदंड का औचित्य, बालिका शिक्षा की अनिवार्य पर सवाल-जवाब हुए. विद्यार्थियों ने सवाल का जवाब शालिनता के साथ दिया. प्रतियोगिता के समापन में विद्यालय के प्रशासक शैलेंद्र लाल, प्राचार्य सुशील कुमार ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से छात्रों में बौद्धिक, तार्किक व भारतीय संस्कृति के प्रति रुचि का विकास होता है. जो इनके भविष्य निर्धारण हेतु एक प्रगतिशील प्रयास है. विद्यालय समय-समय पर अपने इन दायित्वों की पूर्ति हेतु प्रयासरत रहेगा. इधर, इस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में इंगलिश स्पीच के लिए ईशा सिंह, अंश सिंह, आदिति शेखर, प्रिया कुमारी, नैना कुमारी को क्रमश: पहली से पांचवीं पुरस्कार दिया गया. सीनियर वर्ग में रोहिणी सिंह, वर्षा सिंह, सृष्टि सिंह, यश कुमार व अनामिका कुमारी को पुरस्कार दिया गया. जूनियर सेक्सन के हिंदी स्पीच में रितिक सिंह को प्रथम, रूद्रांच लाल को द्वितीय, कृति शेखर को तृतीय व सीनयर वर्ग में कृति को कुमारी को प्रथम, निशांत कुमार को द्वितीय व प्रिंस कुमार को तृतीय पुरस्कार दिया गया. निर्णायक मंडल में अजीत सिंह, सरोज सिंह, नगमा फिरदौस शामिल थे. कार्यक्रम की देखरेख गोविंदा सिंह ने की.