अनुमंडलीय अस्पताल : 10 माह में केवल तीन प्रसव

अनुमंडलीय अस्पताल : 10 माह में केवल तीन प्रसव फोटो नंबर-23,24, परिचय-अनुमंडलीय अस्पताल के प्रसव कक्ष में पडा बेड , रखी दवाईयांदाउदनगर(अनुमंडल). दाउदनगर अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटन हुए 10 माह बीतने के बाद भी सुविधाएं बहाल नहीं हो सकी है. चिकित्सक के नाम पर दो चिकित्सकों का पदस्थापन हुआ है. सिविल सर्जन के आदेश के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 7:53 PM

अनुमंडलीय अस्पताल : 10 माह में केवल तीन प्रसव फोटो नंबर-23,24, परिचय-अनुमंडलीय अस्पताल के प्रसव कक्ष में पडा बेड , रखी दवाईयांदाउदनगर(अनुमंडल). दाउदनगर अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटन हुए 10 माह बीतने के बाद भी सुविधाएं बहाल नहीं हो सकी है. चिकित्सक के नाम पर दो चिकित्सकों का पदस्थापन हुआ है. सिविल सर्जन के आदेश के आलोक में सारी प्रतिनियुक्तियां रद्द करने के बाद चार सितंबर 2015 के बाद से अब तक सिर्फ ओपीडी चलाने का कोरम पूरा हो रहा है. 29 जनवरी 2015 को तत्कालीन मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा इस अस्पताल का उद्घाटन किया गया था. उस समय के घोषणा के अनुरूप अब तक अस्पताल में न तो पदों का सृजन हुआ और न स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो पायी. पता चला है कि 10 महीने में अस्पताल में तीन महिलाओं का प्रसव कराया गया है. वह भी प्रतिनियुक्ति रद्द होने से पहले यहां प्रतिनियुक्त छह एएनएम द्वारा तीन महिलाओं का प्रसव कराया गया है. चार सितंबर 2015 को प्रतिनियुक्ति रद्द होने के बाद यह काम भी बंद हो गया है. प्रसव कक्ष में सुसज्जित तरीके से तीन प्रसव टेबल रखे हुए हैं. प्रसव कक्ष में डिलेबरी कीट व करीब 20 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं. इसका कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है. आशंका यह जता रही है कि कही रखे-रखे दवाएं एक्सपायर न कर जायें. प्रभारी लिपिक रामाबल्लभ कुमार ने बताया कि जून-जुलाई व अगस्त में एक-एक महिलाओं का प्रसव कराया गया था. यहां प्रतिनियुक्त सभी छह एएनएम पदस्थापना स्थान पर चली गयीं.

Next Article

Exit mobile version