15 तक नहीं खुला क्रय केंद्र, तो धान जलाने का नर्णिय
15 तक नहीं खुला क्रय केंद्र, तो धान जलाने का निर्णय कुटुंबा (औरंगाबाद). प्रखंड स्तर पर यदि क्रय केंद्र नहीं खोला गया तो राष्ट्रीय किसान मजदूर संघर्ष समिति व लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी संयुक्त रूप से आंदोलन करेगी. इसका निर्णय किसान व पार्टी कार्यकर्ताओं ने अंबा में बुधवार को बैठक में लिया. जानकारी देते हुए समाजवादी […]
15 तक नहीं खुला क्रय केंद्र, तो धान जलाने का निर्णय कुटुंबा (औरंगाबाद). प्रखंड स्तर पर यदि क्रय केंद्र नहीं खोला गया तो राष्ट्रीय किसान मजदूर संघर्ष समिति व लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी संयुक्त रूप से आंदोलन करेगी. इसका निर्णय किसान व पार्टी कार्यकर्ताओं ने अंबा में बुधवार को बैठक में लिया. जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने कहा कि जिले में कहीं भी धान की खरीदारी सरकारी स्तर पर नहीं हो रही है. यदि 15 जनवरी तक प्रखंड स्तर पर क्रय केंद्र खोल कर खरीदारी नहीं की गयी तो सड़क पर धान की बोरी रख कर आंदोलन किया जायेगा. इसके साथ ही किसान धान में आग लगा कर भी प्रदर्शन करेंगे. इसकी सारी जबाबदेही सक्षम पदाधिकारी की होगी. गौरतलब है कि पिछले वर्ष अंबा ब्लॉक पर किसानों ने धान जलाकर प्रदर्शन किया था. इस मामले को विधानसभा में भी उठाया गया था और केंद्रों की जांच हुई थी.