नहीं हो रही कोर्ट फी टिकट की छपाई
नहीं हो रही कोर्ट फी टिकट की छपाई दाउदनगर अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में फ्रैकिंग मशीन बंद प्रतिनिधि, दाउदनगर,(औरंगाबाद)दाउदनगर अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में फ्रैकिंग मशीन बंद होने से कोर्ट फी टिकट की छपाई नहीं हो पा रही है, जिससे अधिवक्ताओं व मुवक्किलों को काफी परेशानी हो रही है. विधि संघ के सचिव बैद्यनाथ प्रसाद ने बताया […]
नहीं हो रही कोर्ट फी टिकट की छपाई दाउदनगर अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में फ्रैकिंग मशीन बंद प्रतिनिधि, दाउदनगर,(औरंगाबाद)दाउदनगर अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में फ्रैकिंग मशीन बंद होने से कोर्ट फी टिकट की छपाई नहीं हो पा रही है, जिससे अधिवक्ताओं व मुवक्किलों को काफी परेशानी हो रही है. विधि संघ के सचिव बैद्यनाथ प्रसाद ने बताया कि कोर्ट फी टिकट की जरूरत शपथ पत्र, मोहल्लत, वकालतनामा सहित अन्य कागजों में पड़ती है. फ्रैकिंग मशीन बंद रहने से जरूरत पड़ने पर लोग उंचे दाम देकर लोग टिकट खरीद रहे है. अधिवक्ताओं ने बताया कि फ्रैकिंग मशीन को अवर निबंधन कार्यालय में लगाने की जरूरत है, ताकि लोगों को आसानी से टिकट उपलब्ध हो सके. इसके कारण लोग काफी परेशान हैं.