महिला की हत्या, एफआइआर दर्ज
महिला की हत्या, एफआइआर दर्जप्रतिनिधि, हसपुरा (औरंगाबाद)हसपुरा थाना के पुरहरा गांव में दहेज में बाइक व चैन के लिए विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. 24 वर्षीया विवाहिता पूनम कुमारी के पिता मोती लाल सिंह निवासी राधेनगर थाना करपी जिला अरवल ने हसपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पूनम के […]
महिला की हत्या, एफआइआर दर्जप्रतिनिधि, हसपुरा (औरंगाबाद)हसपुरा थाना के पुरहरा गांव में दहेज में बाइक व चैन के लिए विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. 24 वर्षीया विवाहिता पूनम कुमारी के पिता मोती लाल सिंह निवासी राधेनगर थाना करपी जिला अरवल ने हसपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पूनम के पति धनंजय उर्फ लोकेश, ससुर शिवबिहारी सिंह, नंदबिहारी सिंह, ननद व सास सहित सात लोगों को आरोपित बनाया गया है. पुलिस के दिये बयान में लड़की के पिता ने कहा है कि उनकी बेटी पूनम की हत्या कर ससुरालवालों ने जला दिया. पांच वर्ष पहले पूनम की शादी धनंजय से हुई थी. वह बाइक व चैन के लिए उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. 29 दिसंबर को सूचना मिली की उनकी बेटी बीमार है. 30 दिसंबर यानि बुधवार को उनके गांव पहुंचा तो पता चला कि पूनम का इलाज पटना में चल रहा है. लेकिन, गांव में जानकारी मिली की उसकी हत्या कर दी गयी है. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि ससुर शिवबिहारी सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है