इंटर स्कूल में विषयवार नहीं होती पढ़ाई

इंटर स्कूल में विषयवार नहीं होती पढ़ाई कमरों व शिक्षकों की है कमी, स्कूल की पुरानी बिल्डिंग कभी भी हो सकती है ध्वस्त फोटो नंबर- ओबरा उच्च विद्यालय का भवनप्रतिनिधि, ओबरा (औरंगाबाद)राजकीयकृत इंटर विद्यालय का भवन जर्जर स्थित में है. छात्र-छात्राओं के अनुपात में कमरे व शिक्षक नहीं हैं. पठन-पाठन में परेशानी हो रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 6:58 PM

इंटर स्कूल में विषयवार नहीं होती पढ़ाई कमरों व शिक्षकों की है कमी, स्कूल की पुरानी बिल्डिंग कभी भी हो सकती है ध्वस्त फोटो नंबर- ओबरा उच्च विद्यालय का भवनप्रतिनिधि, ओबरा (औरंगाबाद)राजकीयकृत इंटर विद्यालय का भवन जर्जर स्थित में है. छात्र-छात्राओं के अनुपात में कमरे व शिक्षक नहीं हैं. पठन-पाठन में परेशानी हो रही है. जर्जर भवन कभी भी गिर सकता है. जानकारी के अनुसार, विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा का सेंटर भी बनाया जाता है. इसके बावजूद विभाग द्वारा नये भवन का निर्माण कराने की पहल अब तक नहीं की गयी है. लोगों का कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि इस मामले में उदासीन हैं. विद्यालय में उच्च व इंटर से छात्र-छात्राओं की संख्या करीब तीन हजार है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश्वर प्रसाद सिंह व वरीय शिक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि जर्जर भवन की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. कमरे व शिक्षकों की कमी की वजह से विषयवार पढ़ाई नहीं हो पाती है. इसके लिए विभाग को पत्र लिखा गया है.

Next Article

Exit mobile version