खुदवा-कलेन सड़क बदहाल

खुदवा-कलेन सड़क बदहालपगदंडी के सहारे आना-जाना करते हैं लोग फोटो नंबर-3, परिचय-इसी रास्ते से आते-जाते है लोगप्रतिनिधि, ओबरा (औरंगाबाद)प्रखंड के खुदवा गांव से कलेन जानेवाली सड़क की स्थिति काफी जर्जर है. लोग पगडंडी के सहारे खुदवां से कलेन आया-जाया करते हैं. कलेन गांव के लोग को इलाज कराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व थाने के काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 6:58 PM

खुदवा-कलेन सड़क बदहालपगदंडी के सहारे आना-जाना करते हैं लोग फोटो नंबर-3, परिचय-इसी रास्ते से आते-जाते है लोगप्रतिनिधि, ओबरा (औरंगाबाद)प्रखंड के खुदवा गांव से कलेन जानेवाली सड़क की स्थिति काफी जर्जर है. लोग पगडंडी के सहारे खुदवां से कलेन आया-जाया करते हैं. कलेन गांव के लोग को इलाज कराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व थाने के काम से खुदवा जाना पड़ता है. गांव के शिवेंद्र शर्मा, बबलू शर्मा, जितेंद्र शर्मा, अर्जुन पांडेय व हरेंद्र शर्मा ने बताया कि बारिश के दिनों में पगडंडी रास्ते से आने-आने में परेशानी होती है. गांव में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा पीसीसी व ईंट सोलिंग का काम करवाया गया है. लेकिन, खुदवा-कलेन को जोड़नेवाली मुख्य सड़क का निर्माण कराने की पहल अब तक जनप्रतिनिधियों द्वारा नहीं की गयी है. लोगों ने सांसद व विधायक से सड़क की कालीकरण कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version