सड़क पर बह रहा घरों का गंदा पानी

सड़क पर बह रहा घरों का गंदा पानी खुटहन में जनप्रतिनिधियों ने नहीं करायी नाली का निर्माण प्रतिनिधि, हसपुरा (औरंगाबाद) इटवा पंचायत के खुटहन गांव कई समस्याओं से जूझ रहा है. गांव की सड़क बदतर स्थिति में है. गांव में नाली नहीं रहने के कारण घरों के नाली का गंदा पानी सड़क पर ही बहता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 6:58 PM

सड़क पर बह रहा घरों का गंदा पानी खुटहन में जनप्रतिनिधियों ने नहीं करायी नाली का निर्माण प्रतिनिधि, हसपुरा (औरंगाबाद) इटवा पंचायत के खुटहन गांव कई समस्याओं से जूझ रहा है. गांव की सड़क बदतर स्थिति में है. गांव में नाली नहीं रहने के कारण घरों के नाली का गंदा पानी सड़क पर ही बहता है. इससे सड़क पर जलजमाव है. जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण यह गांव उपेक्षित है. खुटहन गांव के बाला पर मुहल्ला के लोगों ने अपने घरों के आगे गड्ढे खोद कर नाली का गंदा पानी गिराते हैं. गड्ढे में भारी भर कर सड़क पर बह रहा है. जल जमाव से दुर्गंध निकल रही है. इससे बीमारी फैलने की आशंका बनी रह रही है. जदयू नेता परमानंद ठाकुर ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधिों की उपेक्षा से बाला पर मुहल्ला की सड़क व गली बदहाल है. नाली का निर्माण व ईंट सोलिंग नहीं कराये जाने से घर का पानी सड़क ही बह रहा है. इससे जलजमाव है. वार्ड सदस्य प्रतिनिधि विकास कुमार ने बताया कि ग्रामसभा की बैठक में बार प्रस्ताव पारित किया गया. लेकिन, मुखिया द्वारा इस पर पहल नहीं की जा रही है. समाजसेवी गया प्रसाद सिंह ने बताया कि बाला पर मुहल्ला सहित खुटहन गांव कई समस्याओं से जूझ रहा है. पंचायत चुनाव में इस बार खुटन गांव का मुख्य मुद्दा गांव की समस्या होगा.

Next Article

Exit mobile version